UPSESSB TGT PGT भर्ती 2021: इस सप्ताह शुरू होगी टीजीटी-पीजीटी के 15508 पदों पर भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
OFC Recruitment: 10वीं पास के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड में 6060 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

UPSESSB TGT PGT भर्ती 2021: यूपी में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के 15508 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन का इंतजार करने वाले अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। टीजीटी-पीजीटी भर्ती (TGT-PGT Recruitment)  के संशोधित विज्ञापन फरवरी के इसी सप्ताह जारी करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Services Selection Board) ने आवेदन के लिए अलग से पोर्टल तैयार कराया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 29 अक्तूबर को टीजीटी पीजीटी 2020 की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि तकनीकी कारणों से 18 नवंबर को विज्ञापन निरस्त करना पड़ा था और जल्द ही संशोधित विज्ञापन जारी होने वाला है। बोर्ड को अब केवल शासन की मंजूरी मिलने का इंतजार है।


आपको बता दें कि टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) और पीजीटी (प्रवक्ता) के 15508 पदों पर भर्ती 2016 में शुरू हुई थी। सबसे अधिक 12,949 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) का चयन होगा। प्रवक्ता या पीजीटी के 2609 पद खाली हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)