UPSSSC Forest Guard and Wild Life Guard Recruitment 2019: जल्द करें आवेदन, 655 पदों पर होनी है बहाली

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSSSC Forest Guard and Wild Life Guard Recruitment 2019: जल्द करें आवेदन, 655 पदों पर होनी है बहाली

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक के पदों पर होने जा रही है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो गई है। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

मोहन अग्निहोत्री ने कहा है कि सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए http://upsssc.gov.in पर जाकर फार्म भरना होगा।


पदों का विवरण :

कुल पद-  655
वन रक्षक-  596
वन्यजीव रक्षक –  59

महत्वपूर्ण तिथि :

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि : 18 जुलाई, 2019
  • आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारंभ तिथि : 18 जुलाई, 2019
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन शुल्क / आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 08 अगस्त, 2019
  • आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2019

शैक्षिक योग्यता :

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड से उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नियमानुसार निर्धारित है।

आवेदन प्रक्रिया :

आवेदन ऑनलाइन मान्य किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। दिए गए एप्लीकेशन फार्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन शुल्क की प्रक्रिया को पूरा करें। नोटिफिकेशन में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करके सावधानीपूर्व आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।


आवेदन शुल्क :

अनारक्षित व ओबीसी को 185 और एससी-एसटी को 95 रुपये शुल्क देना होगा। निषक्तों के लिए शुल्क 25 रुपये रखा गया है।

उत्तर प्रदेश वन विभाग अवर अधीनस्थ (वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक) सेवा नियमावली के अनुसार शारीरिक रूप से निषक्त व्यक्ति भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के लिए इंटर या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।


बिहार विधान परिषद् सचिवालय में नौकरी का मौका, 23 जुलाई से आवेदन शुरू

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)