US Open: पहले दौर में फेडरर को सुमित नागल से मिली जोरदार टक्कर, दिग्गज खिलाड़ी ने तारीफ में कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
US Open: पहले दौर में फेडरर को सुमित नागल से मिली जोरदार टक्कर, दिग्गज खिलाड़ी ने तारीफ में कही ये बात

न्यूयॉर्क। भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) को यहां स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) के खिलाफ हार झेलकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open) से बाहर होना पड़ा है। वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने पहले दौर के एक रोमांचक मुकाबले में नागल को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच कुल दो घंटे और 30 मिनट तक चला।

नागल पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया था। पहले सेट में भारतीय खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया और अप्रत्याशित बढ़त बना ली। फेडरर ने पहले सेट में 19 अनफोर्सड एरर किए जिसका लाभ नागल को मिला।


US Open: पहले दौर में फेडरर से हारे सुमित नागल, दिग्गज खिलाड़ी को दी जोरदार टक्कर

वर्ष 2003 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब फेडरर ने यूएस ओपन के पहले दौर से मैच पहला सेट हारा हो। फेडरर ने हालांकि, जल्द ही वापसी की और वर्ल्ड रैंकिंग में 190वें पायदान पर काबिज नागल को दूसरे सेट में आसानी से मात दी। नागल तीसरे सेट में भी फेडरर के सामने टिक नहीं पाए, लेकिन चौथे सेट में दोनों खिलाडियों के बीच दमदार टक्कर देखने को मिली।फेडरर ने अंतिम कुछ गेमों में अपना संयम नहीं खोया और जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

उन्होंने मैच के बाद कहा, “पहला सेट में मेरे लिए कठिन रहा। हालांकि, इसका श्रेय उन्हें जाता है। मैं मैच में थोड़ा धीरे था।”


नागल के बारे में फेडरर ने कहा, “ग्रैंड स्लैम में इतने बड़े स्तर पर आते के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। मेरे ख्याल से उसने (नागल) ने बहुत अच्छा किया। मुझे लगता है कि उसे अपने खेल के बारे में पता है और वो क्या कर सकता है। इसलिए उसका करियर काफी जानदार रहने वाला है।”

(इनपुट: आईएनएस)


यूएस ओपन : सेरेना, वीनस विलियम्स ने दूसरे दौर में जगह बनाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)