George Floyd Death: ह्यूस्टन पुलिस चीफ ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी मुंह बंद रखने की नसीहत, देखें वायरल वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
George Floyd Death: ह्यूस्टन पुलिस चीफ ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी मुंह बंद रखने की नसीहत, देखें वायरल वीडियो

अमेरिका (USA) के मिनियापोलिस (Minneapolis) में निहत्थे अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्‍या (George Floyd Death) के बाद देशभर में हिंसा का दौर जारी है। वाशिंगटन, लॉस एंजेलिस समेत देश के कई बड़े शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालात इस कदर ख़राब हो गए हैं कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) को सेना उतारनी पड़ी है। ट्रंप ने कहा कि हिंसा से निपटने में राज्‍यों के गवर्नर अपनी कमजोरी दिखा रहे हैं। इस बीच ह्यूस्टन पुलिस के चीफ (Houston Police Chief) का एक बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, ह्यूस्‍टन के पुलिस प्रमुख आर्ट एक्‍वेडो (Art Acevedo) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मुंह बंद रखने की नसीहत दी है।

अमेरिकी न्यूज़ चैनल CNN से बात करते हुए ह्यूस्टन पुलिस चीफ आर्ट एक्‍वेडो ने देश में मौजूदा हालात पर बात की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के कहा, ‘…मैं अमेरिका के राष्ट्रपति को पूरे देश की पुलिस की तरफ से कह देना चाहता हूं कि अगर आपके पास कहने के लिए कुछ ठोस और रचनात्‍मक बातें नहीं है, तो अपना मुंह बंद रखें।’



डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए एक्‍वेडो ने कहा कि आपकी वजह से आज देश के 20-21 साल के बच्चों की जिंदगी रिस्क पर आ गई है। हम नहीं चाहते हैं कि लोग सड़कों पर आएं और इस तरह की हरकत करें। हम लोगों को ऐसा इंप्रेशन नहीं देना चाहते हैं कि हम उनपर कोई दया कर रहे हैं, क्योंकि उनका यहां पर हक है।

ह्यूस्टन पुलिस के चीफ ने कहा कि इस वक्त देश में एक नेतृत्व की जरूरत है, राष्ट्रपति की ओर से उम्मीद आनी चाहिए कि हर कोई एक साथ है। चाहे हम उन्हें वोट करें या ना करें, लेकिन वो देश के राष्ट्रपति हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार दिए जा रहे बयान और ट्वीट पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। अमेरिका में कई मीडिया हाउस, विपक्षी नेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को भड़काऊ बताया है। बता दें कि एक जून को राज्‍यों गवर्नर के साथ कॉन्‍फ्रेंस कॉल में डोनाल्‍ड ट्रंप ने उन्‍हें सलाह दी थी कि वे प्रदर्शनकारियों पर अपना प्रभुत्‍व स्‍थापित करें। उन्‍होंने कहा, ‘अगर आप अपना प्रभुत्‍व स्‍थापित नहीं करेंगे तो आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।’

अमेरिका के 140 शहरों तक पहुंची हिंसक प्रदर्शनों की आग

फ्लॉयड की मौत के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की आग अमेरिका के 140 शहरों तक पहुंच गई है, जिसे देश में पिछले कई दशकों की सबसे खराब सार्वजनिक अशांति माना जा रहा है। इस बीच हत्‍या पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के बीच ट्रंप के कार्यालय वाइट हाउस ने कहा है कि हिंसा, लूट, अराजकता और अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मैकनैनी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि हम अमेरिका की सड़कों पर जो देख रहे हैं, वह अस्वीकार्य है। हिंसा, लूट, अराजकता, अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

उन्होंने अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हिरासत में मौत के बाद से हो रहे प्रदर्शनों में दंगों और लूट का संदर्भ देते हुए कहा, ‘साधारण और साफ बात है। ये आपराधिक कृत्य प्रदर्शन नहीं हैं, ये अभिव्यक्ति नहीं हैं, ये अपराध हैं जो बेकसूर अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’


अमेरिका: प्रदर्शनों से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सेना उतारेंगे ट्रंप

अमेरिका में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन होते देखना चाहते हैं गुटेरेस

अमेरिका में कोरोना के मामले 18 लाख के पार पहुंचे : जॉन हॉपकिन्स

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)