Uttar Pradesh: यूपी के सीतापुर में अचानक पेड़ से होने लगी नोटों की बारिश, लोग रह गए हैरान

  • Follow Newsd Hindi On  

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ऐसा पेड़ मिला जिससे नोट सूखे पत्तों की तरह गिर रहे थे। दरअसल, मंगलवार को दोपहर में सीतापुर विकास भवन के पास स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास एक पेड़ से अचानक 500 रुपये के नोट गिरने लगे। जिसे देखकर वहाँ मौजूद लोग हैरानी में पड़ गए। लेकिन ऊपर देखने पर पता चला कि एक बंदर 500 रुपये के नोटों की बारिश कर रहा था।

दरअसल पूरा मामला यह है कि खैराबाद के कासिमपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग को अपनी जमीन बेचकर 4 लाख रुपये मिले थे। उस बंदर ने खाने के सामान का पैकेट समझकर बुजुर्ग आदमी से वो पैकेट छीन लिया और एक पेड़ पर चढ़ गया। आस-पास के लोगों ने बंदर से नोटों की गड्डियां छुड़ाने की कोशिश की जिसके बाद बंदर ने जल्दबाजी में नोटों को फाड़ना शुरु कर दिया। इसके बाद 2 लोगों ने डंडा लेकर बंदर को डराने की कोशिश की। जिसके बाद आखिर में वह बंदर गड्डी छोड़कर भाग गया।


सारे नोट मिल तो गए लेकिन गिनने पर पता चला कि करीब 13 हजार रुपये के नोट फट गए थे। बुजुर्ग ने अपने बेटे के इलाज के लिए गांव के एक शख्स को जमीन बेची और उसे बदले में लाखों रुपये मिले। पैसों को बैग में रखते समय बंदर आ गया और फिर पूरी घटना को अंजाम दिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)