यूपी: सपा की रैली में पहुंचे ‘योगी’, अखिलेश बोले- ये गोरखपुर जा रहे थे, हम इन्हें बाराबंकी ले आए

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: सपा की रैली में पहुंचे 'योगी', अखिलेश बोले- ये गोरखपुर जा रहे थे, हम इन्हें बाराबंकी ले आए

यूपी के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली उस समय चर्चा का विषय बन गई, जब चुनावी मंच पर मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ जैसी शक्ल-सूरत वाला शख्स अखिलेश के साथ मंच पर दिखा। सीएम योगी का हमशक्ल भगवाधारी वेष में था। सीएम योगी की तरह दिखने वाले शख्स को अखिलेश के साथ देखकर लोग हैरान हो गए।

यूपी: सपा की रैली में पहुंचे 'योगी', अखिलेश बोले- ये गोरखपुर जा रहे थे, हम इन्हें बाराबंकी ले आए


कुछ देर बाद लोगों की बढ़ती उत्सुकता को देख खुद अखिलेश यादव ने उसकी असलियत से पर्दा उठा दिया। अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए जनता से कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया कुछ चाहिए आपको। अखिलेश ने कहा कि यह जा रहे थे गोरखपुर लेकिन हम इन्हें बाराबंकी ले आए।

यूपी: सपा की रैली में पहुंचे 'योगी', अखिलेश बोले- ये गोरखपुर जा रहे थे, हम इन्हें बाराबंकी ले आए

अखिलेश यादव ने शनिवार को भी ट्वीट करते हुए कहा, हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब योगी का हमशक्ल शख्स को अखिलेश यादव की मंच पर देखा गया हो। इससे पहले फैज़ाबाद की चुनावी जनसभा में भी अखिलेश के साथ मौजूद रहे।


बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, बाराबंकी समाजवादियों का गढ़ रहा है। आपको चौकीदार भी हटाना है और ठोकीदार को भी हटाना है। अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन किया है तो जीत भी पक्की है। उन्होंने कहा कि गठबंधन किया है तो जीत भी पक्की है। अखिलेश बोले, ‘कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमने जान बूझकर कमजोर प्रत्याशी लड़ाए हैं। हमारा किसान दुखी हो गया है, कैसी कैसी तकलीफ का सामना किया। यही लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि आय डेढ़ गुना कर देंगे, किसी फसल का डेढ गुना मुनाफा नहीं दे पाए।

चुनाव प्रचार में नेताओं के हमशक्ल दिखने आम बात हैं। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल ने भी वोट मांगे थे। हालांकि पीएम मोदी के इस हमशक्ल ने मोदी की आलोचना करते हुए बाद में कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)