उत्तर प्रदेश: सजायाफ्ता अमरमणि त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से ‘लापता’

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश: सजायाफ्ता अमरमणि त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से ‘लापता’

कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी गुरुवार को डिस्चार्ज होने के बाद मेडिकल कॉलेज से ‘लापता’ हो गए। वैसे तो उन्हें जेल जाना था मगर वह कहां गए, यह किसी को खबर नहीं है। प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं और किसी को जवाब नहीं सूझ रहा है।

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। दोनों जिला कारागार गोरखपुर में रखे गए हैं। तबीयत बिगड़ने पर 13 दिसंबर को उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया। दिसंबर में लखनऊ के लोहिया संस्थान, फिर दिल्ली के एम्स में दिखाया गया। जनवरी में वह वापस मेडिकल कॉलेज आए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)