केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उठाये सवाल, डीएम से पूछा- चुनाव में मुझे केवल पांच वोट कैसे मिले?

  • Follow Newsd Hindi On  
संतोष गंगवार का बयान- नौकरी की नहीं, उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी; प्रियंका ने किया पलटवार

चुनाव में ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सवाल उठाती रही हैं। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ही लोकसभा चुनाव में मतगणना की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी सांसद गंगवार (Santosh Gangwar) ने एक बूथ पर उम्मीद से कम वोट मिलने पर जांच की मांग की है। गंगवार की इस मांग से अफसर परेशान हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में बरेली (Bareilly) के डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह को पत्र भी लिखा है।

संतोष गंगवार ने पत्र में कहा है कि बरेली संसदीय क्षेत्र स्थित कालीबाड़ी मोहल्ले के लोगों ने उन्हें बताया कि विष्णु सदन के बूथ नंबर 290 पर उन्हें वोट डाले गए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सिर्फ पांच वोट ही मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार के 583 वोट निकले। ऐसे में प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं वोटों की गिनती में चूक हुई है। अगर यह सच है तो मतगणना में शामिल अफसरों पर तय प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।


हालांकि, इस मामले में डीएम ऑफिस की तरफ से सफाई दी गई है। कार्यालय के मुताबिक दो बूथों के वोटों के आंकड़ों में फेरबदल हो गया, जिसके चलते एक बूथ पर पांच वोट गंगवार के खाते में चले गए। यह एक ‘सामान्य’ चूक है। लेकिन देखा जाए तो इस ‘सामान्य’ चूक को सही करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि चुनाव आयोग को संज्ञान में लिए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता। अगर मामला आयोग के समक्ष पहुंचा तो उन अफसरों पर गाज गिर सकती है को मतगणना की प्रक्रिया में शामिल थे।

बता दें, केंद्रीय मंत्री के प्रशासन से जवाब मांगने और वोटों की गिनती में चूक के दावे पर विपक्षी नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। सपा नेता भगवत शरण गंगवार ने कहा है कि मैं पहले से ही चुनाव में गड़बड़ी की बात कह रहा था लेकिन किसी ने मेरी सुनी नहीं।


UP: योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, 1 दर्जन से अधिक नए चेहरे शामिल, देखें पूरी लिस्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)