बारिश और बाढ़ से बेहाल बिहार, 23 लोगों की हुई मौत, सीएम बोले- क्या करें, प्रकृति पर किसका जोर

  • Follow Newsd Hindi On  
Rising water levels in rivers 30 sub blocks affected

बिहार में बारिश का कहर बदस्तूर जारी है। पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनकर आई है। इस बारिश ने बिहार में जल प्रलय जैसी स्थिति पैदा कर दी है। राजधानी पटना में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बहुत खराब हो गए हैं। इस वजह से हजारों लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है। वहीं राज्य के 15 जिले भी हाई अलर्ट पर हैं।

राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा है कि स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “कई इलाकों में शनिवार से भारी बारिश जारी है और गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। लेकिन हालात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन लोगों की मदद करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।”


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “ये स्थिति किसी के हाथ में नहीं होती, ये आपदा प्राकृतिक है। मौसम विभाग भी सुबह कुछ कहता है और दोपहर में कुछ होता है। पीने का साफ पानी मुहैया कराने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं।”

बता दें, रविवार को पटना में पेड़ के नीचे दबने से 4 लोगों की और भागलपुर में भारी बारिश के कारण घर धंसने और अन्य घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। अन्य जिलों से भी 4 लोगों की मौत और 2 लोगों के घायल होने की खबरें हैं। पटना के साथ ही भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, सीवान, नवादा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली, अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार और मुंगेर समेत अन्य जिलों में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

बिहार: वर्षा और बाढ़ से बेहाल हुआ पटना, 3 अक्टूबर तक जारी रह सकता है बारिश का कहर

पटना की सड़कों पर एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद है और वे जगह-जगह फंसे लोगों को निकालकर नाव के सहारे सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं। भारी बारिश की वजह से पटना से सटी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा राहत कार्य के लिए और भी टीमें आने की संभावना है। मौसम विभाग ने पटना में भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी किया है। सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है। बीते दो दिनों में कई ट्रेन कैंसल की गई हैं और कई लेट चल रही हैं। शहर के कई हिस्सों में लोगों ने शिकायत की है कि बीते दो दिनों से उनके यहां बिजली नहीं है।

बिहार: वर्षा और बाढ़ से बेहाल हुआ पटना, 3 अक्टूबर तक जारी रह सकता है बारिश का कहर

राज्य के कई बड़े हॉस्पिटलों में पानी भर गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में पानी भरा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मरीज अस्पताल में बेड पर बैठे हैं और चारों तरफ पानी भरा है। हॉस्पिटल में पानी भरा होने की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं।

पटना में बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर एवं पदाधिकारियों की सूची जारी की है।

बिहार: वर्षा और बाढ़ से बेहाल हुआ पटना, 3 अक्टूबर तक जारी रह सकता है बारिश का कहर

बता दें, बिहार में 12 स्थानों पर शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पूर्वानुमान जताया कि बिहार के अधिकतर इलाकों में अगले 48 घंटे तक मध्यम से भारी बारिश होगी और स्थिति तीन अक्टूबर के बाद सामान्य होगी।


बिहार: बारिश में डूबा पटना, तस्वीरों में देखें शहर का हाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)