UP : अमेठी में यूको बैंक के कर्मचारियों से 36 लाख की लूट, कार पर की अंधाधुंध फायरिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किये 2017 के आंकड़े, महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार उत्तर प्रदेश में

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आज अमेठी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े यूको बैंक के कर्माचारियों से 36 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फाररिंग भी की। लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के बाबूगंज स्थित यूको बैंक से शनिवार दोपहर को कर्मचारी 26 लाख रुपये लेकर कार से यूको बैंक घोरहा ब्रांच जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर कर्मचारियों को घेर लिया और पैसे लूट लिए। विरोध पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।


कार से 26 लाख रुपये लेकर जा रहे थे शाखा प्रबंधक

पीपरपुर थानाक्षेत्र के भादर स्थित यूको बैंक के शाखा प्रबंधक मुनीश कुमार गौतम अपने कैशियर अंशु सिंह के साथ कार से प्रतापगढ़ जिले के बाबूगंज से 26 लाख रुपये कैश लेकर शाखा पर जा रहे थे। जैसे ही प्रतापगढ़ जनपद के अंतू बॉर्डर पर पहुंचे थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके कार को रोक लिया। साथ ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। गोली शीशा तोड़ते हुए कैश‍ियर के कनपटी पर लगी और बदमाश 26 लाख कैश लेकर फरार हो गए।  घटनास्थल पर पहुंची एसपी अमेठी डॉ. ख्याति गर्ग,  एएसपी, सीओ तथा प्रतापगढ़ जनपद और पीपरपुर थाना की पुलिस मौजूद है।

वहीं घटना के बाद पुलिस के अधिकारी बैंक कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी है। वहीं इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)