UP: कॉलेज पहुंचकर भाजपा विधायक ने छात्रों को दिलाई BJP की सदस्यता, लिया राजनीति पर क्लास

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश के चंदौली में नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में मंगलवार को भाजपा विधायक सुशील सिंह ने पढ़ाई अवधि में छात्रों को भाजपा की सदस्यता दिला दी। करीब एक घंटा विधायक की राजनीति की क्लास चली, शिक्षक और छात्रों ने भाजपा का पट्टा ओढ़ा और पार्टी की नीतियों व रीतियों पर चलने का संकल्प लिया। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान कर रही है। इसी कड़ी में चंदौली के सैयदराजा के भाजपा विधायक ने अति उत्साह दिखाया और इंटर कॉलेज पहुंच बच्चों को सदस्यता दिलवा दी। ये सदस्यता 10वीं और 12वीं के छात्रों को दिलवाई गई है।


कक्षा के समय पहुंचे भाजपा विधायक

जिस वक्त विधायक सुशील सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे, उस वक्त छात्र पढ़ाई कर रहे थे। सुशील सिंह लाव-लश्कर के साथ पहुंचे और एक खाली कमरे में चले गए। जहां उन्होंने छात्रों को एकत्रित किया और भाजपा की सदस्यता दिलवाई। वहीं इस मामले में अब जिलाप्रशासन हरकत में आया है इन्स्पेक्टर ऑफ स्कूल जांच की बात कह रहे हैं।



UP: बंटवारे में 1 फीट जमीन कम मिलने पर बेटे ने बाप को पीट-पीटकर मार डाला

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)