UP Board Results 2019: परीक्षा परिणाम जारी, 12वीं में 80 और 10वीं में 70 फीसद छात्र हुए सफल

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: स्कूलों में बच्चों को बताया जाएगा सोशल मीडिया का सही उपयोग

उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज शनिवार को दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिये गए। 10वीं कक्षा में 80.07 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं वहीं बारहवीं कक्षा में 70.06 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। दसवीं में जहां 83.98 फीसदी छात्राओं को सफलता मिली है वहीं 76.66 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं 12वीं में 76.46 फीसदी छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है जबकि 64.40 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

UP Board Result 2019 Updates

  • यूपी बोर्ड में इस बार 51 लाख 54 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।
  • यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू हुई थी। जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी।
  • हाईस्कूल का रिजल्ट इस बार पिछली बार से 19.02 प्रतिशत अधिक रहा।
  • इंटर का रिजल्ट इस बार पिछले बार के मुकाबले 1.28 प्रतिशत कम रहा।
  • हाईस्कूल में टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी को कुल 97.17 फीसद अंक मिले।
  • दूसरे नंबर पर मौजूद शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।
  • 10वीं कक्षा के टॉप 10 में कुल 21 छात्र हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 6 छात्र कानपुर से। बता दें कि टॉपर गौतम रघुवंशी भी कानपुर के ही हैं।

UP Board Result 2019 इस तरह चेक करे अपना परिणाम 


  • UP Board Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक UP board class 10th result 2019 (10वीं के लिए) और UP board class 12th result 2019  पर जाएं।
  • इसके बाद अपने रोल नंबर और बाकी सभी जनाकारी डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतने करने के बाद ही आपकी यूपी बार्ड रिजल्ट दिखने लगेगा।
  • अपने रिजल्ट में लिखी सभी जानकारियां आप सहीं से जांच लें।
  • आप अपने रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते है।

UP Board Result 2019: आज जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)