UP: वोट मांगने गए भाजपा सांसद हुए लोगों के गुस्से का शिकार, गाड़ी पर किया पथराव

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: वोट मांगने गए भाजपा सांसद हुए लोगों के गुस्से का शिकार, गाड़ी पर किया पथराव

लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है। सभी उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में काफी मेहनत भी करनी पड़ रही है। कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो अपने क्षेत्र में पिछले चुनाव में गए थे और उसके बाद अब क्षेत्र में दिख रहे हैं। मगर ऐसे नेताओं को क्षेत्र की जनता का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के शिकारपुर में।

भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और ‌शिकारपुर विधायक को चांदौक गांव में चुनाव प्रचार के समय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने निवर्तमान सांसद और लोकसभा प्रत्याशी पर 5 साल बाद सिर्फ वोट मांगने के लिए आने का आरोप लगाते हुए उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया।


सांसद को देखते ही गुस्सा हुए लोग

बुलंदशहर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद डॉ. भोला सिंह व शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा दलबल के साथ शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव चांदौक में शानिवार देर शाम को चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। ग्रामीण भोला सिंह को देखते ही आग बबूला हो गए। सांसद से ग्रामीणों ने कहा, ‘5 साल पहले वोट मांगने आए थे। हमने जिता कर भेजा। जीतने के बाद किसी के भी दुख दर्द में शामिल नहीं हुए और 5 साल पहले किए वादे भी पूरे नहीं किए।’

सांसद की गाड़ी पर पथराव


इसके बाद ग्रामीण इतने उत्तेजित हो गए कि उन्होंने सांसद भोला सिंह की गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पथराव से गाड़ी का शीशा टूट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे- तैसे भाजपा प्रत्याशी को गांव से बाहर निकाला। एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायत मिलेगी तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


UP: गोरखपुर से सपा उम्मीदवार का आरोप, कहा- भाजपा-निषाद पार्टी में 50 करोड़ की डील

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)