यूपी उपचुनाव: प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे बीजेपी नेता

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी उपचुनाव: प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे बीजेपी नेता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने 10 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बीजेपी ने प्रतापगढ़ सीट अपने सहयोगी अपना दल (एस) को दिया है। यहां से भाजपा नेता राजकुमार पाल अब अपना दल के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। प्रतापगढ़ विधानसभा सीट के लिए राजकुमार पाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

प्रतापगढ़ में राज कुमार पाल बीजेपी के जिला मंत्री रहे हैं। पहले काफी दिनों तक चर्चा थी कि अपना दल से भाजपा का गठबंधन नहीं होगा। सभी सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। काफी माथापच्ची के बाद भाजपा ने यह सीट अपना दल को दे दिया जहां पर भाजपा नेता चुनाव लड़ेंगे।


गौरतलब है कि प्रतापगढ़ सीट अपना दल (एस) के विधायक रहे संगमलाल गुप्ता के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है। संगमलाल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अपना दल (एस) के टिकट पर विधायक चुने गए थे। अभी हाल में हुए लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें प्रतापगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया और वह सांसद निर्वाचित हुए। इस कारण अपना दल (एस) प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोक रही थी। भाजपा ने यही देखते हुए यह सीट अपना दल को दे दी।


यूपी समेत 17 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 32 प्रत्याशियों की सूची

यूपी उपचुनाव: रामपुर विधानसभा सीट से सपा ने आजम खान की पत्नी पर आजमाया दांव


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)