UP: प्रतिभा का मजाक, टॉपर छात्रों को मुख्यमंत्री से मिला 21 हजार रुपये का चेक हुआ बाउंस

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: प्रतिभा का मजाक, टॉपर छात्रों को मुख्यमंत्री से मिला 21 हजार रुपये का चेक हुआ बाउंस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाईस्कूल और इंटर के राज्य टॉपर्स को दिया गया चेक बाउंस हो गया। 1 सितंबर को लखनऊ में फरुखाबाद के इंटर के 6 और हाईस्कूल के 5 मेधावियों सहित हमीरपुर के इंटर के 3 और हाईस्कूल के 3 छोत्रों को  सम्मानित कर यह चेक दिया गया था। चेक रिजेक्ट होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बैंक ने चेक रद्द करने के पीछे कारण बताया है कि चेक जारीकर्ता का हस्ताक्षर उनके रेकॉर्ड में नहीं है।

राज्य के फर्रुखाबाद और हमीरपुर के मेधावियों को एक सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मान समारोह में चेक सौंपे थे। मेधावियों ने बैंक में चेक लगाई तो पहले खाते में धनराशि जमा हुई और कुछ देर बाद वापस हो गई।


फर्रुखाबाद का मामला

फर्रुखाबाद के अंबेडकरनगर नरकसा निवासी प्रद्युम्न वर्मा दसवीं की परीक्षा में जिले में दूसरे स्थान पर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें 21 हजार रुपये का चेक, टैबलेट, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया था।

प्रद्युम्न ने बैंक ऑफ बड़ौदा की सेठ गली शाखा में चेक जमा की थी। जब पैसा प्रद्युम्न के खाते में नहीं आया तब उन्होंने 9 सितंबर को बैंक जाकर संपर्क किया, तो पता चला कि चेक रिजेक्ट हो गया है। इसके बाद छात्र को चेक रिजेक्शन का पर्चा देकर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ऑफिस जाकर कारण पता करने को कहा गया। प्रद्युम्न ने बताया कि सीएम से चेक मिलने पर गर्व महसूस किया था, मगर चेक जमा करने के दो दिन बाद पता चला कि चेक रिजेक्ट हो गया है जिससे थोड़ी निराशा हुई है।

हमीरपुर का मामला

हमीरपुर जिले में स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण दिलीप कुमार को लखनऊ में एक सितंबर को मुख्यमंत्री ने 21 हजार रुपये का चेक, टेबलेट, मेडल और प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया था। छात्र दिलीप ने बताया कि दो सितंबर को इलाहाबाद बैंक राठ शाखा में खाते में चेक लगाई थी।


चार सितंबर को बैंक द्वारा मैसेज भेजा गया, जिसमें चेक रिटर्न का हवाला दिया गया था। छात्र ने बताया कि पहले उसके खाते में 21 हजार रुपये जमा हुए, फिर उसी दिन वापस हो गए। ऐसी ही शिकायत अन्य मेधावी भी कर रहे हैं। वह चेक लेकर भटकने को मजबूर हैं। हमीरपुर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है।


UP: सख्त कानून का असर, लुंगी पहनकर कॉमर्सियल वाहन चलाने पर कटेगा 2000 रुपये का चालान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)