यूपी: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिया इस्तीफा, कल बीजेपी में होंगे शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

कांग्रेस के राज्यसभा सासंद संजय सिंह (Congress Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संजय सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) के राज घराने से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह (Sanjay Singh) कभी गॉंधी-नेहरू परिवार के करीबी माने जाते थे। लेकिन अब बुधवार को बीजेपी में शामिल होंगे। इस बार लोकसभा चुनाव में संजय सिंह ने सुल्तानपुर संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।

बता दें, डॉ. संजय सिंह (Sanjay Singh) असम से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अभी एक साल का बचा हुआ था। इसके बावजूद उन्होंने राज्यसभा और कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि कांग्रेस भविष्य से अनजान है और अभी तक अतीत में ही फंसी हुई है। आज देश पीएम मोदी के साथ है और यदि देश मोदी जी के साथ है तो मैं भी उनके साथ हूँ। मैं कल बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूँ। मैंने राज्यसभा के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।


मुश्किल में आजम खान: अब विधायक बेटे पर FIR, पासपोर्ट के दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का आरोप

ज्ञात हो कि एक समय वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अपने सियासी पारी का आगाज कांग्रेस से किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भी संजय सिंह कांग्रेस से नाराज चल रहे थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें असम से राज्यसभा भेजा था। हालांकि, उनकी दूसरी पत्नी अमिता सिंह सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ी थी, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह भी अमेठी से बीजेपी की विधायक हैं।

उन्नाव मामले पर लोकसभा में हंगामा, कांग्रेस बोली- गृह मंत्री जवाब दें, बीजेपी सांसद बोले- ट्रक सपा कार्यकर्ता का है


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)