यूपी: कानपुर में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 45 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  
New cases of Covid-19 increasing in Delhi, pressure on hospitals

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रामपुर में आठ लाेग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक स्वास्थ्य विभाग का सफाई कर्मचारी शामिल है। अब सरकार उसके पूरे परिवार को क्वारंटाइन में रखने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि रामपुर में नए 8 संक्रमितों में 6 जमाती हैं और अमरोहा के रहने वाले हैं। ये सभी लोग टांडा में क्वारंटीन हैं। इसके अलावा चार में से दो पुराने कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है।


कानपुर में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए

कोरोना के नए 14 नए मामले सामने आए हैं। सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। इनमें से हॉट स्पॉट कुली बाजार के 7 हैं और सात अन्य हॉट स्पॉट के रहने वाले हैं। 14 में से 5 पांच मदरसा के छात्र हैं और बिहार के रहने वाले हैं। इनके सैंपल शुक्रवार को लिए गए थे। किदवई नगर एच-2 ब्लॉक नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है इस तरह कुल हॉट स्पॉट की संख्या 14 हो गई है। डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि देर रात जारी रिपोर्ट में 14 संदिग्धों के पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। सभी को क्वारन्टीन सेंटरों से कोविड-19 हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।

मुरादाबाद में 18 और कोरोना पॉजिटिव मिले

इसके अलावा रविवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में मुरादाबाद में 18 कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये सभी 18 लोग पहले पॉजिटिव आ चुके मरीज़ों के परिजन और निकट संपर्क वाले है। इस सभी को आईएफटीएम में क्वारंटाइन कराया गया है। बता दें कि सभी लोग हाई रिस्क एरिया मुगलपुरा और आसपास के रहने वाले है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी 1000 का आंकड़ा पार हो गया है। आज फिरोजाबाद में कोरोना से पहली मौत हो गई है। यूपी में अब तक 17 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। यूपी में रविवार को 77 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1097 हो गई है।



यूपी: लॉक डाउन में बीजेपी नेता के घर धड़ल्ले से बिक रही थी शराब, लोगों के दबाव के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)