उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट की कोरोना वायरस से मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट की कोरोना वायरस से मौत

उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉक्टर एसपी गौतम की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। उनका पिछले पांच दिनों से लखनऊ के पीजीआई (Lucknow PGI) अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे लंबे समय से शुगर व ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित चल रहे थे। CMS अम्बेडकरनगर के रूप में उनकी तैनाती 27 मई 2018 को हुई थी।

अंबेडकरनगर के डीएम राकेश मिश्रा ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ और बुखार के बाद CMS को पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थ। CMS एसपी गौतम जौनपुर जनपद के शाहगंज के मूल निवासी थे।


4 जून की रात बिगड़ी थी सेहत

सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले सयुंक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसपी गौतम की 4 जून की रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर किया गया।

बीते दो दिन से वे वेंटीलेटर पर रखे गए थे। बीते सोमवार को उनके हालत में सुधार भी हुआ था, लेकिन मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। जिला अस्पताल से पीजीआई भेजे जाने के पहले सीएमएस का कोरोना जांच का सैम्पल लिया गया था। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

डीएम ने भावुक पोस्ट लिखकर दी श्रद्धांजलि

सीएमएस डॉक्टर एसपी गौतम की मौत की खबर से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अपने फेसबुक वॉल पर भावुक पोस्ट लिखकर सीएमएस को श्रद्धांजलि दी। डीएम ने लिखा कि अलविदा डॉक्टर गौतम इस लड़ाई में यहां तक साथ देने के लिए। अम्बेडकरनगर आपको भुला नहीं सकेगा।


फार्मासिस्ट की भी हालत बिगड़ी

अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में स्थिति बिगड़ सकती है। सीएमएस की जहां मौत हो गई है, वहीं चार अन्य स्टाफ संक्रमित हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इस बीच जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट विनय प्रकाश त्रिपाठी की भी हालत बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई है। जिसके बाद उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया है।


ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)