UP: दरोगा की वर्दी पहन स्कूल जांचने पहुंचा सिपाही का बेटा, गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
आगरा: बेल मिलने की खुशी में फायरिंग करना पड़ा महंगा, फिर गया जेल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दरोगा की वर्दी पहनकर स्कूल जांचने पहुंचा सिपाही के बेटे को महंगा पड़ गया। हुआ यह कि प्रयागराज के कर्नलगंज स्थित मेरी लूकस स्कूल में एक सिपाही का बेटा फर्जी दरोगा बनकर जांच करने पहुंच गया। उसकी बातों से शक होने पर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस अफसरों को जानकारी दी तो मौके पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची। पूछताछ में सच्चाई सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रौब जमाने के लिए पहुंचा था स्कूल

पुलिस के मुताबिक, कचहरी रोड स्थित मेरी लूकस स्कूल में मंगलवार दोपहर वर्दी पहनकर एक युवक पहुंचा। उसने खुद को दरोगा बताते हुए कहा कि वह स्कूल में जांच के लिए पहुंचा है। उसकी बातों से शक हुआ तो स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी एसएसपी को फोन से दी। एसएसपी के आदेश पर कर्नलगंज पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह फर्जी दरोगा बनकर स्कूल में पहुंचा है। जिसके बाद हिरासत में लेकर उसे थाने लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रियांशु सिंह पुत्र कालिका प्रसाद सिंह निवासी म्योराबाद बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह खुद मेरी लूकस स्कूल से पढ़ाई कर चुका है और वहां दरोगा बनकर रौब झाड़ने पहुंचा था।


युवक के कांस्टेबल पिता की हो चुकी है मौत

आरोपी प्रियांशु सिंह के पिता कालिका सिंह पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे। कई साल पहले मेरठ में तैनात रहने के दौरान ही उनकी बीमारी से मौत हो गई थी। आरोपी कानपुर विश्वविद्यालय से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। मामले में कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाने में बिलखती रही मां

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद थाने पहुंची आरोपी की मां बिलखती रही। वह हाथ जोड़कर इंस्पेक्टर से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाती रही। उधर थाने पहुंचे परिचित इस बात की भी चर्चा करते रहे कि स्नातक की पढ़ाई करने के बाद बहुत संभव था कि मृतक आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में प्रियांशु को नौकरी मिल जाती लेकिन, उसने खुद के ही हाथों से अपना भविष्य खराब कर लिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)