PM मोदी की तस्वीर वाले रेल टिकट पर चुनाव आयोग सख्त, रेलवे के 4 कर्मचारी सस्पेंड

  • Follow Newsd Hindi On  
PM मोदी की तस्वीर वाले रेल टिकट पर चुनाव आयोग सख्त, रेलवे के 4 कर्मचारी सस्पेंड

उत्तर रेलवे के बाराबंकी स्टेशन पर आरक्षित टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो लगे टिकट यात्रियों को बेचने के मामले में रेलवे ने वाणिज्य निरीक्षक सहित चार रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

क्या था मामला

दरअसल 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस में थर्ड एसी का बाराबंकी से वाराणसी के लिए जारी टिकट पुराने टिकट रोल पर बनाया गया था। टिकट पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबके लिए आवास का विज्ञापन छपा था। टिकट के पीछे PM नरेंद्र मोदी का फोटो भी छपा था। इसको लेकर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर दिया। मामला बाराबंकी जिला प्रशासन व चुनाव आयोग के संज्ञान में आते ही रेलवे हरकत में आ गया।


एडीएम की रिपोर्ट पर ऐक्शन

चुनाव आयोग ने पूरे मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। रेलवे की टिकटों पर PM मोदी की तस्वीर होने के मामले के तूल पकड़ने के बाद निर्वाचन आयोग ने इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए कड़ा रूख अपनाया। चुनाव आयोग ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर तैनात चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले कर्मचारियों में बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य आरक्षण प्रबंधक ओंकारनाथ, रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुरेश कुमार और चित्रा कुमारी और तरुण वर्मा प्रमुख हैं। मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने एडीएम संदीप कुमार गुप्ता को इस मामले की जांच सौंपी। एडीएम की जांच में यह चारों कर्मचारी आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दोषी पाए गए। जिनपर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की। अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले में बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर जाकर जांच की। जांच में वहां मौजूद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गलती से PM मोदी की तस्वीर वाले टिकट का रोल मशीन में लग गया था। जिसके कारण यह लापरवाही हुई है। पूरी जांच रिपोर्ट आयोग को भेजी जा चुकी है।


बयानवीरों पर चुनाव आयोग सख्त: मायावती 48 तो CM योगी 72 घंटे तक नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)