Uttar Pradesh: खुशखबरी! यूूपी में जल्द ही आने वाली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर की 4000 से ज्यादा भर्तियां

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Guest Teacher 2020: दिल्ली अतिथि शिक्षकों के पदों पर आवेदन शुरू, ये है आखिरी तारीख

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबर है कि प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रवक्ता) के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। रिक्त पदों की संख्या का निर्धारण अपने अंतिम चरण में है।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि य ह संख्या लगभग 4000 हजार के आस पास हो सकती है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के माध्यम से यह भर्तियां पूरी होंगी। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयन के लिए पिछले चार सालों से कोई विज्ञापन नहीं जारी किया गया था।


साल 2016 में 35 विषयों में 1150 रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरु कि गई थी। इसमें से सबसे ज्यादा 273 पद समाजशास्त्र में थे। एक लंबे जद्दोजहद के बाद यह चयन प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है। रिक्तियों की संख्या कुल 4000 के आसपास हो सकती है। महाविद्यालयों में अब तक कुल 6000 तक पद खाली हो चुके हैं।

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने बताया है कि “आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन प्रक्रिया शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। वर्ष 2016 के बाद से कोई नया विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। अभी तक बैकलाग की भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया चल रही थी। आयोग को पहले 1303 रिक्त पदों के संबंध में अधियाचन प्राप्त हुआ था। बाद में पदों की संख्या और बढ़ गई। आरक्षण का निर्धारण करते हुए रिक्त पदों की संख्या प्राप्त होते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सभी सूचनाएं आयोग के पोर्टल के माध्यम से भी जाती हैं। अभ्यर्थियों को आधिकारिक जानकारी के लिए आयोग का पोर्टल www.uphesc.org देखते रहना चाहिए।”


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)