Lockdown in UP: यूपी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, शुक्रवार रात से 13 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: किरायेदारी विनिमय अध्यादेश को मंजूरी, अब सालाना 7 प्रतिशत ही बढ़ेगा किराया

UP Lockdown: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है। स्थिति यह है कि हर रोज औसतन हजार से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने (UP Government imposes lockdown) राज्य में शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई यानि सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी।

गुरुवार देर शाम को यूपी के प्रमुख सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि Covid-19 के बढ़ते संक्रमण और अन्य संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए 10 जुलाई 2020 की रात से 13 जुलाई केा सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान पूरे प्रदेश में सभी ऑफिस, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे।


यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 हजार के पार

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार को पार कर चुकी है। इस खतरनाक वायरस की वजह से सूबे में अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1248 नए मामले सामने आए हैं। वहीं Covid-19 महामारी से राज्य भर में 17 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को उत्तर प्रदेश में 32,826 नमूनों की जांच की गई थी।


बिहार: पटना में 7 दिन और भागलपुर में 5 दिन का लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)