उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉज़िटिव, घर में हुए क्वारंटीन

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉज़िटिव, घर में हुए क्वारंटीन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Health Minister Jai Pratap Singh) कोरोना संक्रमित (Coronavirus Positive) पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रू नेट मशीन के ज़रिए उनका टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) फ़िलहाल होम आइसोलेशन में हैं और अगले 10 दिन तक लखनऊ के गोमती नगर स्थित अपने आवास में ही आइसोलेट रहेंगे।

बताया जा रहा है कि जय प्रताप सिंह अभी स्वस्थ और ठीक हैं। फिलहाल उनके शरीर में कोविड-19 के कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं। हालाँकि, लैब टेस्ट के लिए उनके सैंपल्स भेजे जा रहे हैं।


इससे पहले भी कराए थे टेस्ट, नेगेटिव आई थी रिपोर्ट

इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह  व उनकी पत्नी, परिजनों व घर में काम करने वाले लोगों की जांच के नमूने लेकर लैबोरेट्री भेजे गए थे। दरअसल जयप्रताप सिंह अपनी पत्नी के साथ उस पार्टी में शामिल थे, जिसमें कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी गई थी। उस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह  व उनकी पत्नी, परिजनों व घर में काम करने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

लखनऊ समेत पूरे यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2529 नए मामले सामने आए। एक दिन में सर्वाधिक नए केस आने का यह रिकॉर्ड है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब कोरोना संक्रमण का नया केंद्र बनती जा रही है। गुरुवार को लखनऊ में 307 नए केस आए, जबकि झांसी में 185, कानपुर में 182, प्रयागराज में 126 और गाजियाबाद में 115 नए केस आए।

बताते चलें कि यूपी में अब तक 50 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 35 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 1298 है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हजार से अधिक है, जिसमें अकेले लखनऊ में 3 हजार से अधिक एक्टिव केस है। लखनऊ में अब तक 1864 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।



कानपुर: पैथोलॉजी कर्मी संजीत अपहरण कांड में लापरवाही करने पर नपे 4 अधिकारी, सीएम ने किया सस्पेंड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)