अज्‍जू हिन्‍दुस्‍तानी और उनकी बहन के बाद कोरोना पॉजिटिव मां का भी निधन, तब्लीगी जमातियों को बीमारी फैलाने के लिए ठहराया था जिम्मेदार

  • Follow Newsd Hindi On  
अज्‍जू हिन्‍दुस्‍तानी और उनकी बहन के बाद कोरोना पॉजिटिव मां का भी निधन, तब्लीगी जमातियों को बीमारी फैलाने के लिए ठहराया था जिम्मेदार

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) अप्रैल के महीने में तेजी से फैलना शुरू हुआ था। तब इसके लिए राइट विंग से जुड़े कई नेताओं ने तब्लीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया था। उस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी कहे जाने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के नेता अज्जू हिंदुस्तानी ने कोरोना संक्रमित जमातियों के छिपे होने की सूचना देने पर इनाम रखा था। लेकिन, कोरोना का यह कहर अज्जू हिंदुस्तानी और उनके के परिवार पर टूटा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू युवा वाहिनी के बस्‍ती जिला प्रभारी रहे अज्जू हिंदुस्तानी और उनके परिवार के दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। अज्जू हिंदुस्तानी और उनकी बहन के बाद मंगलवार को उनकी माँ का भी कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है।


जानकारी के मुताबिक, 19 जुलाई को पीजीआई में टेस्ट के बाद पता चला कि अज्‍जू कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्‍हें कैली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर 23 जुलाई को उन्‍हें पीजीआई रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान व्यक्ति 30 जुलाई को उनकी मौत हो गई। उसी शाम को बस्ती मेडिकल कॉलेज में भर्ती अज्जू हिंदुस्तानी की बहन की भी हालत बिगड़ गई और देर शाम उनकी भी मौत हो गई। इस घटना के चार दिन बाद उनकी मां की भी मौत हो गई है।

गौरतलब है कि अप्रैल के महीने में अज्जू हिंदुस्तानी ने खुलेआम ऐलान किया था कि जो भी कोरोनाग्रस्त जमातियों के छिपे होने की सूचना देगा, उसे उनका संगठन 11 हजार रुपये नकद इनाम देगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर किए गए कई पोस्ट में भारत में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के लिए जामतियों को जिम्मेवार ठहराया था।

इसके अलावा अज्‍जू हिन्‍दुस्‍तानी ने कोरोना को यज्ञ-हवन से दूर करने का दावा किया था। उन्होंने बस्ती के कई ब्लॉक्स में कोरोना को खत्म करने के लिए यज्ञ करवाया था। उनका दावा था कि हवन में जितना कपूर और घी डालेंगे उतनी जल्दी वायरस खत्म होंगे।


बता दें कि यूपी के बस्ती जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 32 हो गई है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 4 हजार 658 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं 63 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,08,974 हो गई है, वहीं अबतक 1918 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 43,654 एक्टिव केस हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)