UP: चुनाव को लेकर पुलिस ने जारी की वॉट्सऐप नंबर, भड़ाकाऊ पोस्ट की करें शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  
World social media day history and significance

लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेट पर नजर रखने के लिए डीजीपी मुख्यालय में सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का गठन किया गया है। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय की तरफ से वॉट्सऐप नंबर 9792101616 जारी किया गया है। इस पर प्रदेश भर से लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि एसपी सायबर क्राइम सुशील घुले को सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के किसी भी माध्यम फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम पर किए जाने वाले किसी भी तरह के आपत्तिजनक प्रचार-प्रसार के बारे में लोग कहीं से भी वॉट्सऐप पर शिकायत कर सकेंगे। इस नंबर पर टेक्स्ट, विडियो या वॉयस क्लिप और स्क्रीनशॉट के जरिए शिकायत कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे ऐक्टिव रहेगा।


डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक खुद डीजीपी ओपी सिंह इन शिकायतों में हुई कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। नोडल अधिकारी हर रोज उन्हें शिकायतों का ब्योरा और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी देंगे।

ऐसे काम करेगी सेल

सेल वॉटसऐप पर आने वाली शिकायतों को संबंधित जिलों की क्राइम ब्रांच को भेजेगी। जिन जिलों में साइबर थाने हैं वहां ये शिकायतें थाने को भेजी जाएंगी। साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने वाली पोस्ट, विडियो और आपत्तिजनक सामाग्री को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)