यूपी: लॉक डाउन में बीजेपी नेता के घर धड़ल्ले से बिक रही थी शराब, लोगों के दबाव के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: लॉक डाउन में बीजेपी नेता के घर धड़ल्ले से बिक रही थी शराब, लोगों के दबाव के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर चीज बंद है। इस बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बीजेपी नेता के बेटे को शराब की खेप के साथ पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को नगर कोतवाली के पंजाबी मार्केट में पूर्व सभासद तथा भाजपा नेता मनीष सेठी के घर से काफी दिनों से अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। आसपास के लोगों ने परेशान होकर जिलाधिकारी को मामले की सूचना दे दी। उनकी शिकायत के बाद आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने छापा मारा और काफी लीपापोती के बाद देर रात भाजपा नेता के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, सत्ता में होने के नाते भाजपा नेता मनीष सेठी का पुलिस विभाग में काफी दबदबा है। लोगों का आरोप है कि यहां काफी दिनों से उसके घर मे अवैध गतिविधियां चल रही थीं। जुआ, शराब जैसे धंधे फल-फूल रहे थे। लॉकडाउन के बाद पुलिस से सांठगांठ के बाद उसके धंधे ने और रफ्तार पकड़ ली। जब मामला बर्दाश्त से बाहर हुआ तो स्थानीय लोगों ने पुलिस और आबकारी विभाग से शिकायत की। पहले तो पुलिस विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठी रही। इसके बाद लोगों ने आला अधिकारियों सहित आबकारी विभाग को खबर की। मामला अवैध शराब की बिक्री का आते ही आबकारी विभाग चौकन्ना हो गया। देर शाम भाजपा नेता के घर छापा मारा गया तो वहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।


पुलिस ने मौके से भाजपा नेता के बेटे माणिक सेठी को गिरफ्तार कर लिया। आसपास के लोग भी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गए। भाजपा नेता पर कार्रवाई की बात आई तो पुलिस ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। काफी देर तक लीपापोती की जाती रही। लोगों का दबाव बढ़ा तो देर रात भाजपा नेता के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि माणिक सेठी को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

वर्दी के संरक्षण में फल-फूल रहा था धंधा

सत्तारूढ़ पार्टी का नेता होने के नाते मनीष सेठी का कोतवाली पुलिस में गहरी पैठ रही है। जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ भी उसके करीबी संबंध रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस वालों के साथ उसकी फोटो वायरल होती रही है और इसी का फायदा उठाकर उनके घर से अवैध काम धड़ल्ले से होता रहा। पुलिस जब मनीष सेठी के घर छापा मारने पहुंची तो परिवार के लोग लगातार एक आला अधिकारी को फोन लगाने के लिए शोर मचाते रहे। यह भी धमकी देते रहे कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)