UP: भीम शोभायात्रा निकालने को लेकर कानपुर में दो पक्षों में टकराव, मारपीट में कई लोग घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भीम शोभा यात्रा निकालने को लेकर जातीय संघर्ष देखने को मिला। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में भीम शोभा यात्रा निकाले जाने पर दो जाति विशेष के लोग आमने सामने आ गए। दरअसल मंगटा गांव के आंबेडकर पार्क में एक से लेकर आठ फरवरी तक धार्मिक आयोजन कराया गया था। आयोजन के दौरान कथित तौर पर उंची जाति के लोगों द्वारा आयोजकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती रही। जिसे लेकर आयोजकों में नाराजगी थी।

गुरुवार को भीम शोभा यात्रा निकाली जानी थी। तय समय पर सुबह लोग शोभा यात्रा निकाल रहे थे। इस बीच शोभा यात्रा में लगे डॉ. बीआर आंबेडकर के पोस्टर को कथित तौर पर उंची जाति के लोगों ने फाड़ दिया। जिसके बाद आयोजकों और उंची जाति के लोगों में विवाद हो शुरू हो गया। दोनों ओर से पथराव व मारपीट होने से अफरातफरी मच गई और छह से अधिक लोग जख्मी हो गए। गांव में तनाव पूर्ण हालात बन गए। घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए। एसपी, एएसपी, एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर गांव पहुंच गए और लोगों से वार्ता की। अफसरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और पुलिस फोर्स ने पूरे गांव में रूट मार्च किया।


कानपुर देहात एसपी अनुराग वत्स ने बताया, “भीम कथा का आयोजन कराया जा रहा था, जिसमें डॉ. बीआर आंबेडकर की फोटो लगी हुई थी। इस पर एक नाबालिग लड़के ने डंडा मार दिया। इस घटना को लेकर जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान दलित वर्ग के कुछ लोग पिटाई की वजह से घायल भी हो गए हैं, जिनका उपचार सीएचसी में चल रहा है। डायल 112 को इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अब स्थितियां सामान्य हैं।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)