उन्नाव: साक्षी महाराज बोले- वोट मांगने आया हूं, नाराज किया तो सारे पाप देकर चला जाऊंगा

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO : साक्षी महाराज बोले- वोट मांगने आया हूं, नाराज किया तो सारे पाप देकर चला जाऊंगा

लोकसभा चुनाव में सभी उम्मीदवार वोट मांगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता साक्षी महाराज ने चुनाव प्रचार के दौरान धमकाने के अंदाज में वोट मांगा। एक जनसभा में मंच से उन्होंने कहा कि एक संन्यासी तुम्हारे दरवाजे पर वोट मांगने आया है। नाराज करोगे तो तुम्हारे सारे पुण्य लेकर चला जाऊंगा और अपने पाप दे जाऊंगा।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, ”आज आपके पास वोट मांगने आया हूं। मैं एक संन्यासी आपके दरवाजे पर आया हूं, अगर मुझे नाराज कर दिया तो आपकी गृहस्थी के पुण्य मैं ले जाउंगा और अपना पाप आपके दरवाजे पर छोड़ जाऊंगा। ये शास्त्र में लिखा है, मैं कोई दौलत मांगने नहीं आया हूं, मैं आपसे वोट मांगने आया हूं। आप जिताओगे तो काम करुंगा नहीं तो मंदिर में जाकर भजन कीर्तन करुंगा।”


उन्होंने कहा कि मतदान कन्यादान करने के बराबर होता है इसीलिए सभी लोग घर से निकलकर मतदान करें। इसके अलावा सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में इसका कोई असर नहीं है। पहले ये लोग एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे आज वही लोग एक साथ खड़े होकर मोदी को हटाने में लगे हुए हैं। सारे चोर मिलकर चौकीदार को हटाने में लगे हुए हैं।

साक्षी महाराज के खिलाफ दर्ज हैं कई केस

बता दें कि इस साक्षी महाराज के खिलाफ अलग अलग थानों में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जिनमें हत्या, डकैती के साथ हत्या, धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति कब्जा, सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पहुंचाना समेत कई मामले दर्ज हैं। साक्षी महाराज के खिलाफ धार्मिक गतिविधियों और धर्म का अपमान करने का मामला दर्ज है। इसके अलावा साक्षी महाराज के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में भी केस दर्ज है। वहीं इन पर दंगा फैलाने के साथ-साथ आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप है।


उन्नाव में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान है। राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)