यूपी: मऊ में सपा नेता बिजली यादव की गोली मारकर हत्या, अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन को लेकर हुआ विवाद, गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मऊ (उत्तर प्रदेश)। मऊ जिला के मुहम्मदाबाद गांव में रविवार सुबह टहलने गए समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहम्मदाबाद इलाके में अज्ञात हमलावरों ने सपा नेता को गोली मार दी। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। मृतक बिजली यादव पूर्व ग्रामप्रधान था। वह सुबह टहलने गया था, जहां बाइकसवार हमलावरों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। इसके बाद मृतक के सैकड़ों समर्थक घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने बिजली यादव की कनपटी पर पिस्तौल से गोली मार दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस साल के आखिर में यूपी में पंचायत चुनाव है जिसकी तैयारी में बिजली यादव लगे थे। लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश हत्या की एक वजह हो सकती है।



बिजली यादव मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के बरजला शेखवलिया गांव के निवासी थे। दो थाने की पुलिस और मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड के जल्द खुलासे की बात कही है।

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली यादव की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हत्या प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था का एक और सबूत है।


गौरव चंदेल हत्याकांड में योगी सरकार सुस्त : प्रियंका

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)