यूपी: कोरोना संदिग्ध को लेने गई टीम पर पथराव में डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्यकर्मी घायल, CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कोरोना संदिग्ध को लेने गई टीम पर पथराव में डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्यकर्मी घायल, CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डॉक्टरों की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में मस्जिद हाजी नेब के पास बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए हैं। यह हमला तब हुआ जब डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की टीम कोरोना वायरस (Coronavirus) के संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचे थे।

बता दें कि सोमवार को इसी इलाके में एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई थी। मृतक के परिवार को तत्काल क्वारंटाइन कर दिया गया था, लेकिन आज उनके संपर्क में आने वाले कुछ और लोगों को भी क्वारंटाइन किया जाना था। इसी के लिए दोपहर करीब दो बजे टीम वहां पहुंची थी। लेकिन इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव कर दिया, जिससे 108 की दो गाड़ियां और पुलिस की दो तीन-गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। पथराव करने वाले लोगों की पुलिस घरों में खोजबीन कर रही है।


मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अमित कुमार आनंद द्वारा जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से छतों पर देखा गया। SSP अमित पाठक ने बताया कि इस घटना में स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं और उनको प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है, धारा 144 का उल्लंघन किया है, महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत इसमें कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने दिए NSA लगाने के आदेश

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्यवाई की जाएगी। सीएम योगी ने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं। पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।’


उन्होंने कहा, ‘दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती बरते।’


संक्रमण छिपाने वालों पर ढिलाई की तो नपेंगे डीएम-एसपी : योगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)