मेरठ: कोरोना संक्रमण से हुई थी फल विक्रेता की मौत, अब परिवार के 16 लोग पॉजिटिव पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  
मेरठ: कोरोना संक्रमण से हुई थी फल विक्रेता की मौत, अब परिवार के 16 लोग पॉजिटिव पाए गए

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरठ जिले में एकसाथ 16 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। ये सभी एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, एक फल व‍िक्रेता की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है और अब उसके परिवार के लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

दरअसल, बीते दिनों नवीन सब्जी मंडी के एक बड़े फल कारोबारी की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई थी। वह कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। पहले ये फल कारोबारी मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें कोरोना नहीं था। लेकिन, दिल्ली में हुई जांच में वह कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो गई थी। फल कारोबारी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूल टेस्टिंग की शुरू की थी, ताकि कोरोना जांच में तेजी लाई जा सके। जिसमें परिवार वालों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है।


शनिवार को यूपी में 163 नए मरीज

बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार को 163 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3373 पहुंच गई है। वायरस का प्रकोप यूपी के 71 जिलों तक फैल चुका है। अब तक 1499 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। हालांकि, संक्रमण की वजह से 74 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 1800 एक्टिव केस हैं, जबकि पांच जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। मऊ, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और हरदोई में अभी एक्टिव केस नहीं है।


UP: मेरठ में कोरोना पॉजिटिव बीजेपी नेता ने तोड़ा दम, 10 दिन पहले हुई थी पिता की मौत


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)