VIDEO: दादा ने पोतों को थमाई ग्लास और पढ़ाया अजब पाठ – A फॉर अल्कोहल और B फॉर बीड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: दादा ने पोतों को थमाई ग्लास और पढ़ाया अजब पाठ - A फॉर अल्कोहल और B फॉर बीड़ी

सोशल मीडिया पर आपने बच्चों को अलग-अलग तरीकों से अक्षर ज्ञान सिखाने का वीडियो देखा होगा। लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दादा अपने 2 पोतों को नए तरीके का पाठ पढ़ाता नजर आ रहा है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स दो नाबालिग बच्चों को ‘A फॉर अल्कोहल’ और ‘B फॉर बीड़ी’ सिखा रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति को दोनों बच्चों के हाथ में बीड़ी थमाते और शराब पिलाते हुए भी देखा जा सकता है। मीडिया खबरों के मुताबिक, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है।

बता दें, यह वीडियो सबसे पहले रिपोर्टर्स पेज नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति 2 बच्चों के साथ चारपाई पर बैठा नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि वह बुजुर्ग दोनों बच्चों का दादा है। वीडियो में बुजुर्ग शख्स दोनों बच्चों को शराब पीना व धूम्रपान करना सिखा रहा है। इस दौरान कई लोगों ने आते-जाते बुजुर्ग व्यक्ति की इस हरकत करते देखा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। वहीं, कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।


बिहार: जब तालाब से निकली बीयर और विदेशी शराब की बोतलें…

पुलिस के मुताबिक, इस वीडियो में नजर आ रहे बुजुर्ग और एक अन्य युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में बुजुर्ग शख्स दोनों नाबालिगों को डिस्पोजल गिलास थमाता है और उसमें शराब डाल देता है। इसके बाद वह गिलास में थोड़ा पानी डालता है और बच्चों से उसे गटकने के लिए कहता है। वहीं, वीडियो बना रहा शख्स बच्चों से कहता है कि गिलास एक मिनट में खाली हो जाना चाहिए। इसके बाद वह गिलास में बियर डाल देता है।

इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति बीड़ी जलाता है और बच्चों को उसे पीकर दिखाता है। बाद में वह एक बच्चे को बीड़ी थमा देता है और उसे एक हाथ से थामने के लिए कहता है। जब बच्चा एक कश लगाता है तो बुजुर्ग बीड़ी दूसरे बच्चे को थमाने के लिए कहता है। एक राउंड के बाद बुजुर्ग बीड़ी ले लेता है और नाबालिगों से धुआं सूंघने के लिए कहता है।


अलीगढ़ के एसएसपी मनीपाल पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)