यूपी: मोदी लहर में भी नहीं हारा विपक्ष का यह उम्मीदवार, बिना प्रचार के 1 लाख वोटों से जीता

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: मोदी लहर में भी नहीं हारा विपक्ष का यह उम्मीदवार, बिना प्रचार के 1 लाख वोटों से जीता

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ गए हैं। नरेंद्र मोदी का जादू सिर चढ़ कर बोला है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की तथाकथित सोशल इंजीनियरिंग कामयाब नहीं हो पायी। मोदी की आंधी के आगे सपा-बसपा गठबंधन की सारी हवा निकल गयी और यह सिर्फ 15 सीटें जीत पाया। लेकिन घोसी संसदीय सीट से बीजेपी के लिए चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं। यहाँ बहुजन समाज पार्टी के अतुल राय ने भारतीय जनता पार्टी के हरिनारायण राजभर को धूल चटा दी है। दिलचस्प बात ये है कि जीतने वाले बसपा प्रत्याशी अतुल राय ने क्षेत्र में एक भी दिन चुनाव प्रचार नहीं किया।

दरअसल, अतुल कुमार सिंह पर रेप का आरोप है और पुलिस उन्हें तलाश रही है। बनारस के यूपी कॉलेज की एक पूर्व छात्रा ने अतुल सिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था। अपनी जमानत के लिए अतुल राय हाई कोर्ट तक गए थे, लेकिन जमानत खारिज हो गई थी। इसके बाद से हो गए और चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाए। अतुल की गैर मौजूदगी में बीएसपी और सपा के दिग्गजों ने कमान संभाली और चुनाव प्रचार किया। बसपा सुप्रीमो मायावती भी अतुल के समर्थन में उतर गईं और कहा कि ये सब बीजेपी की साजिश है।


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने कई बार अतुल के घर छापेमारी की थी। लेकिन हर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। क्षेत्र में इस बात की भी अफवाह थी कि अतुल राय विदेश भाग गए हैं। लेकिन अतुल के समर्थक पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाकर वोट मांगते रहे। उनकी अपील काम कर गई और अतुल राय एक लाख 22 हजार वोटों से जीत गए।

आपको बता दें कि घोसी लोकसभा सीट से इस बार कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे। बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अतुल राय को सबसे ज्यादा 573829 वोट मिले। बीजेपी के प्रत्याशी हरिनारायण दूसरे नंबर पर रहे, जिन्हें 449212 वोट हासिल हुए। यहां सातवें चरण के तहत वोटिंग हुई थी और कुल 59.25 फीसदी इस सीट पर मतदान हुआ।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)