उत्तर प्रदेश: जब विधानसभा में फूट-फूटकर रोने लगे सपा विधायक, देखें वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
उत्तर प्रदेश: जब विधानसभा में फूट-फूटकर रोने लगे सपा विधायक

समाजवादी पार्टी के एक विधायक सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में भावुक हो गए। विधायक का कहना था कि उनके 10 लाख रुपए चोरी हुए हैं और अगर चोरी की रकम उन्हें वापस नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान कहा, ‘मैं सदन में हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं। अगर मुझे यहां न्याय नहीं मिला तो कहां जाऊं। मैं मर जाउंगा…मैं बहुत गरीब हूं…अगर मेरी धनराशि वापस ना मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।’


विधायक ने बताया कि आजमगढ़ के एक होटल से उनके दस लाख रुपए चोरी हो गए। इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी तक नहीं लिखी गई। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वह मामले की रिपोर्ट मंगाएंगे और न्याय सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जब विधायक ने उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने गृह विभाग और संबंधित अधिकारियों को मामले का हल करने को कहा था।

घर बनवाने के लिए निकाली थी रकम
विधायक कल्पनाथ ने बताया कि उन्हें अपना घर बनवाना था। 7 जनवरी को वह लखनऊ गए और यहां अपने बैंक खाते से दस लाख रुपये निकाले। यह रुपये लेकर वह बस से आजमगढ़ पहुंचे। यहां रोडवेज बस से उतरने के बाद वह शारदा चौक पर स्थित एक होटेल में चाय पीने पहुंचे। यहां वह अपने समर्थकों के साथ चाय पी रहे थे। इस दौरान उन्होंने रुपयों से भरा अपना सूटकेस वहीं रख लिया।




देश को बुलेट ट्रेन नहीं जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की जरूरत- अखिलेश यादव

UP: योगी सरकार को झटका, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिया इस्तीफा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)