UP: संभल में डबल मर्डर, सपा नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या, अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: संभल में डबल मर्डर, सपा नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या, अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता छोटे लाल दिवाकर और उनके बेटे की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गयी। ये घटना संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेहपुर शमसोइ की है। घटना की लाइव तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें साफ दिख रहा है कि किस तरह बेख़ौफ़ बदमाशों ने रायफलों से फायरिंग करते हुए सपा नेता और उनके बेटे की दिनदहाड़े हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मनरेगा की सड़क बन रही थी जिसे लेकर ये विवाद हुआ और दो लोगों की हत्या कर दी गयी।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फत्तेहपुर शमसोइ गांव के प्रधानपति सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और दूसरे पक्ष में किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी। मंगलवार को सपा नेता अपने पुत्र के साथ सुबह खेत पर टहलने गये थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें गांव के दबंगो ने गोली मारकर पुत्र सुनील दिवाकर सहित सपा नेता छोटे लाल दिवाकर की हत्या कर दी। दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


बताया जा रहा है कि डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। हालांकि बदमाश वहां अपनी बाइक छोड़ गए। हत्या से पहले घटनास्थल के पास हत्यारों के साथ सपा नेता की बकझक भी हुई थी। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में 2 लोग बंदूक लहराते हुए नजर आ रहे हैं। थोड़ी देर बकझक होने के बाद यह दोनों सपा नेता को गोली मार देते हैं।

इधर बहजोई थाना इलाके में हुई इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद यहां सनसनी फैल गई। सपा नेता के समर्थक भारी संख्या में वहां जुट गए। बताया जा रहा है कि छोटेलाल दिवाकर चंदौसी से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी थे। हत्याकांड की सूचना मिलने पर मौके पर यहां के एसपी भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका-ए-वारदात की गहनता से छानबीन की है। घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गए हैं और मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

खेतों से मिट्ठी उठाने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे ले कर सपा नेता का गाँव के दबंगों के साथ बकझक हो गया। विवाद मनरेगा की सड़क के लिए खेतों से मिट्ठी उठाने को लेकर हुआ था और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सविंदर और जितेंदर ये दोनों गांव के दबंग हैं जिन्होंने गोली चलाई है। इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं।


सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, “हत्यारी सरकार! BJP के सत्ता संरक्षित गुंडे कर रहे जनता की आवाज़ उठाने वालों पर प्रहार! संभल के दलित नेता एवं चंदौसी से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी श्री छोटे लाल दिवाकर समेत उनके पुत्र की हत्या दुखद! परिजनों के प्रति संवेदना! हत्यारों को गिरफ्तार कर हो न्याय !” पार्टी ने घटना का वीडियो भी डाला है और न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ गया है। कानून व्यवस्था से लेकर हर व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों द्वारा लोगों को सरेआम गोलियों से भूना जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के समर्थक समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न विगत तीन वर्षों से कर रहे हैं। लाॅकडाउन के समय राज्य में अपराधों पर कोई रोक नहीं है। निर्दोषों की हत्या भाजपा सरकार में रोज-रोज की घटना हो गयी है।


अयोध्या: बीजेपी सांसद के गुस्साए समर्थकों ने खदेड़ा तो जान बचाकर भागे पार्टी विधायक, जानें क्या है मामला

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)