चिन्मयानंद केस: कांग्रेस की न्याय यात्रा को झटका, जितिन प्रसाद समेत कई नेता नजरबंद

  • Follow Newsd Hindi On  
चिन्मयानंद केस: कांग्रेस की न्याय यात्रा को झटका, जितिन प्रसाद समेत कई नेता नजरबंद

शाहजहांपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद के मामले (Chinmayanand Case) को लेकर कानून व्यवस्था का हवाला देकर कांग्रेस (Congress) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने के लिए न्याय यात्रा (Nyay Yatra) के नाम से आज पद यात्रा शुरू करने जा रही थी। प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए उसे पदयात्रा निकालने की इजाजत देने से मना कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस (Congress) के कई दिग्गज नेताओं को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। विधानमंडल में कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lalloo), विधायक आराधना मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुष्मिता देव, रोहित चौधरी समेत कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को हाउस अरेस्ट किया गया है।

चिन्मयानंद यौन शोषण मामले के बहाने कांग्रेस (Congress) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानून-व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में जुटी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के निर्देश पर यूपी कांग्रेस सोमवार से छात्रा के लिए इंसाफ को लेकर सड़कों पर उतरेगी। लेकिन इससे पहले ही यूपी पुलिस ने कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को नजरबंद कर दिया है। उनके घरों के बाहर पुलिस तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शाहजहांपुर जिला कांग्रेस कार्यालय पर लगे टेंट को भी उखाड़ फेंका है। हालांकि कांग्रेसी अभी भी न्याय पदयात्रा को लेकर डटे हैं।


शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने आईएनएस को बताया, “इस समय जिले में नवरात्रि, दुर्गापूजा, रामलीला के कारण धारा 144 लागू है, इस कारण यात्रा की अनुमति दिया जाना संभव नहीं है। वैसे भी यात्रा की अनुमति के लिए सात दिन पहले आवेदन करना पड़ता है, जबकि कांग्रेस के नेताओं ने ऐसा नहीं किया है। त्योहार भी शुरू हो गए है। ऐसे में अनुमति नहीं दी जाएगी।”

उधर, शाहजहांपुर के कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कौशल मिश्र का कहना है कि यात्रा की अनुमति से संबंधी सभी औपचारिकता पूरी की गई है। नगर मजिस्ट्रेट ने भी अनुमति देने का भरोसा दिया है।


कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा को लेकर पार्टी व प्रशासन के बीच टकराव जैसे हालात बनने लगे हैं। वहीं, पार्टी पदाधिकारी इस बात पर अड़े हैं कि आयोजन करेंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही अनुमति के लिए आवेदन कर दिया था, हालांकि प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दिया।

(इनपुट: आईएनएस से भी)


चिन्मयानंद कांड : छात्रा से मिल न पाईं सपा की महिला टीम, दिया धरना

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)