यूपी: भाजपा विधायक ने योगी सरकार पर बोला हमला, फेसबुक पर लिखा- इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP MLA Shyam Prakash, Gopamau Assembly, Facebook post, corruption in Yogi government, never seen so much corruption, Hindi News, News in Hindi, भाजपा विधायक श्याम प्रकाश, गोपामऊ विधानसभा, फेसबुक पोस्ट, योगी सरकार में भ्रष्टाचार, इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार आज तक नहीं देखा है। हालांकि ज्यादा बवाल मचने उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी है।

सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार को अपनी ही सरकार और सिस्टम के खिलाफ बोलने वाले हरदोई की गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने वर्तमान में भ्रष्टाचार होने की बात लिखी है। विधायक ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा, “मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा, जितना इस समय देख और सुन रहा हूं। जिससे शिकायत करो, वह खुद वसूली कर लेता है।” बाद में ज्यादा बवाल मचने पर उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।


पोस्ट डिलीट करने के बाद उन्होंने लिखा, “मैंने हरदोई में कुछ अधिकरियों के भ्रष्टाचार की बात लिखी, लोग उसे सरकार में भ्रष्टाचार कहने लगे, इसलिए पोस्ट डिलीट कर दी।”

विधायक के समर्थन में आने लगे कमेंट

सैकड़ों लोग विधायक के समर्थन में उतर आए। यूनुश गाजी ने कहा कि विधायक ने बिलकुल सही कहा है। शिवाकर द्विवेदी ने कहा कि सरकार वसूली कर रही है। विपिन मिश्रा ने कहा कि विधायक ने जो कहा उसमें जरा भी संशय नहीं है। आदित्य सिंह ने कहा कि विधायक की पोस्ट बिलकुल सत्य है। शफीगुर रहमान ने कहा कि विधायक जब ऐसा कह रहे हैं तो सरकार और सिस्टम को गहन विचार करना चाहिए।


भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी

वहीं, जिले के भाजपा नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हैं। जिला प्रभारी सुधीर सिंह सिद्दू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी डाक्टर के पास हैं। बाद में बात करेंगे। स्थानीय नेता भी चुप्पी साधे हैं।

विधायक श्याम प्रकाश ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले भी वह सरकार और तंत्र के साथ ही अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोल चुके हैं। उन्होंने फेसबुक को ही अपनी बात रखने का जरिया बनाया है।

फेसबुक पर विधायक की पोस्ट से विपक्षी दलों को सरकार के खिलाफ बोलने का मौका जरूर मिल गया है। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी व करनी में अंतर है। चौतरफा भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। अब तो भाजपा के विधायक भी खुलासा कर रहे हैं भ्रष्टाचार इस समय चरम पर है।


UP: कोरोना फंड में BJP विधायक ने दिए थे 25 लाख, भ्रष्टाचार का हवाला देकर वापस मांग रहे पैसे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)