UP STF का कर्मचारियों को निर्देश- अपने और परिवार के मोबाइल से ये 52 चाइनीज ऐप तुरंत डिलीट करें

  • Follow Newsd Hindi On  
UP STF का कर्मचारियों को निर्देश- अपने और परिवार के मोबाइल से ये 52 चाइनीज ऐप तुरंत डिलीट करें

पूर्वी लद्दाख में LAC के पास गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से भारतीय जवानों पर हमला किए जाने और इसमें 20 जवानों के शहीद होने के बाद देश की जनता में काफी आक्रोश है। चीन की इस बर्बर करतूत के बाद देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की आवाज जोर-शोर सेउठने लगी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सारे चाइनीज ऐप अपने मोबाइल से हटाने का आदेश दिया है। इस आदेश में 52 चाइनीज ऐप ने नाम भी बताए गए हैं।

परिवारवालों के मोबाइल से भी डिलीट करें चाइनीज ऐप

उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्ट फोर्स के आईजी अमिताभ यश ने आदेश में लिखा है कि एसटीएफ के सारे अधिकारी और कर्मचारी अपने और अपने परिवारवालों के मोबाइल फोन से ऐंड्रॉयड ऐप हटा दें जो चाइनीज हैं। गृह मंत्रालय ने चाइनीज ऐप का प्रयोग न करने का सलाह दी है। लिस्ट में 52 चाइनीज ऐप के नाम लिखकर उन्हें तत्काल डिलीट करने को कहा गया है।


UP STF का कर्मचारियों को निर्देश- अपने और परिवार के मोबाइल से ये 52 चाइनीज ऐप तुरंत डिलीट करें

बता दें कि मोबाइल में टिकटॉक (TikTok), यूसी ब्राउजर (UC Browser), जूम (Zoom), हैलो (Helo) जैसे ऐप्स को डिलीट किया जाएगा। इधर चीन के कई ऐप से व्यक्तिगत और अन्य डेटा चोरी होने के अलावा खुफिया जानकारी लीक करने और जासूसी करने की बात भी सामने आ रही है।

चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील

सीमा पर विवाद बढ़ने के साथ ही चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी है। एक तरफ चीन जहां भारत के जरिये सालाना चार लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हमेशा वह भारत को नुकसान पहुंचाने की हरकतों को अंजाम देता रहा है। इस बार भी गलवान घाटी में चीन ने ऐसी ही करतूत दोहराई है।


इसके बाद देश में चीनी सामानों के बहिष्कार की मुहिम तेज हो गई है। गूगल प्ले स्टोर में रिमूव चाइना ऐप को कुछ ही हफ्तों में 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा गया है। इस ऐप के जरिए से यूजर्स आसानी से चीन की मोबाइल ऐप्स का पता लगा सकते हैं। इसके बाद उनको लोग मोबाइल से हटा रहे हैं।


नए ढंग से भारतीय ग्राहकों को छलने लगा चीन, अब MADE IN CHINA नहीं ये लिखकर बेच रहा है अपना सामान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)