UP: सख्त कानून का असर, लुंगी पहनकर कॉमर्सियल वाहन चलाने पर कटेगा 2000 रुपये का चालान

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: सख्त कानून का असर, लुंगी पहनकर कॉमर्सियल वाहन चलाने पर कटेगा 2000 रुपये का चालान

देश में मोटर वाहन अधिनियम के नए प्रावधानों के बाद वाहन चालकों के लिए अब पहले जैसी स्थितियां नहीं रह गई है। ट्रैफिक पुलिस की सख्ती और बढ़े जुर्माने ने सबकी परेशानियों को बढ़ा दिया है। कुछ ऐसा ही मामला अब उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है। दरअसल राज्य सरकार ने वाणिज्यिक वाहनों के चालकों और सहायकों को लुंगी पहनकर वाहन चलाने पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के सभी वाणिज्यिक वाहनों के चालकों और सहायकों को लुंगी और बनियान पहनकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 2,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम के नए प्रावधानों के तहत ड्राइवरों को ड्रेस कोड का पालन करना होता है लेकिन अभी तक इसे सख्ती से लागू नहीं किया जा सका। अब इस पर सख्ती की गई है।


चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक चलाना भी ट्रैफिक नियमों के खिलाफ, पकड़े गए तो लगेगा इतना जुर्माना

पैंट, शर्ट और जूता होगा जरूरी

चालकों को फुल-लेंथ पैंट और शर्ट या फिर टीशर्ट पहनकर ही गाड़ी चलाना होगा। इसके अलावा वह चप्पल, सैंडल पहनकर या फिर नंगे पैर गाड़ी नहीं चला सकेंगे। उन्हें जूते पहनना जरूरी होगा। नए प्रावधानों के तहत यह नियम सभी स्कूल वाहनों के चालकों के लिए भी लागू होगा। स्कूल वाहन चालकों को वर्दी पहनना जरूरी है।

500 के बदले अब 2000 का जुर्माना

लखनऊ के एएसपी (ट्रैफिक) पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि ड्रेस कोड 1939 से एमवी अधिनियम का हिस्सा था और जब 1989 में अधिनियम में संशोधन किया गया था, उसी के उल्लंघन के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने बताया कि अब एमवी ऐक्ट, 2019 की धारा 179 के तहत ड्रेस कोड के उल्लंघन पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। एएसपी ने बताया कि स्कूल वाहन चालकों पर भी नियम और जुर्माना लागू है।


गुरुग्राम: ट्रैक्टर ड्राइवर का कटा 59 हजार का चालान, ऑटो चालक को भरने पड़े 32 हजार

उत्तर प्रदेश के अडिश्नल ट्रांसपॉर्ट कमिश्नर गंगाफल ने बताया कि केंद्रीय एमवी अधिनियम ने राज्यों को कुछ यातायात सुरक्षा नियमों को बनाने और इन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया है। कानून के तहत, लुंगी और बनियान पहनने वाले ट्रकों, ट्रैक्टरों और अन्य ऐसे भारी और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की अनुमति नहीं है। ड्राइवरों को फुल पैंट, शर्ट और बंद जूते पहनना चाहिए। यह नियम सहायकों या कंडक्टरों पर भी लागू होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी वाहन चालकों को ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर बख्शा नहीं जाएगा।


Motor Vehicles Act: कागजात नहीं रहने पर चालान से बचायेगा DigiLocker, ऐसे करें पेपर अपलोड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)