यूपीपीसीएस के नतीजे घोषित, अलीगढ़ की बेटी जुबेदा ने किया कमाल

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपीपीसीएस के नतीजे घोषित, अलीगढ़ की बेटी जुबेदा ने किया कमाल

इसी सप्ताह यूपीपीसीएस परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित किये गए हैं। इसमें यूपी के राज्य सेवा को 633 नए अफसर मिले हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा रही खुर्जा की रहने वाली जुबेदा मजीद खान ने इस लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ रेंक पाई है। उन्हें डीएसपी सूची में आठवीं  रैंक मिली है।


देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक सेवा के उपजिलाधिकारी, उपाधीक्षक, टैक्स कमिश्नर,खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार और नायाब तहसीलदार जैसे पदों के लिए नतीजे आए हैं। इन सभी के लिए पीसीएस की परीक्षा होती है, और रैंक के आधार पर उनकी पोस्ट तय होती है।

इस परिणाम में मुस्लिम चयनित अभ्यर्थियों में टॉप करने वाली जुबैदा माज़िद खान अलीगढ़ में एलएलएम की टॉपर छात्रा रही हैं। इससे पहले भी उनका चयन पीसीएस में हुआ था और वो बरेली में सब रजिस्टार के पद पर तैनात हैं।

जुबैदा के अनुसार हालांकि उनका संतोषजनक परिणाम आया है मगर वो यूपीएससी के लिए भी प्रयास करना चाहेंगी। जुबैदा बचपन से ही एएमयू की छात्रा रही हैं, वो अलीगढ़ के पास क्रॉकरी के व्यापार के लिए मशहूर एक छोटे कस्बे खुर्जा की रहने वाली है।


जुबैदा की इस सफलता पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों में काफी खुशी का माहौल है। यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सलीम खान के अनुसार यक़ीनी तौर पर उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है वो हमेशा से एक मेधावी छात्रा रही है। इससे अनेक लड़कियों को सकारात्मक प्रेरणा मिलेगी.

गौरतलब है कि इस सप्ताह घोषित किये गए परिणाम में कानपुर की ज्याजीत कौर ने इस पीसीएस परिणाम में टॉप किया है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)