यूपी में 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2019: यूपी में 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे 12वीं पास परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने चकबंदी लेखपाल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों पर सीधी भर्त‍ियां होंगी, यानी इन पदों के लिए साक्षात्‍कार नहीं होगा। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

इसके जरिये उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग कुल 1364 पदों पर भर्त‍ियां करने वाला है। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2019 है।


UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी: 6 मार्च 2019

आवेदन की आखिरी तारीख: 5 अप्रैल 2019

फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 5 अप्रैल 2019


UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2019: पदों का विवरण

श्रेणी के अनुसार जानिये कितने पदों पर वैकेंसी है…

सामान्‍य श्रेणी 1002
SC श्रेणी 362
स्‍वतंत्रा सेनानी 27
विकलांग 54
महिला 272
पूर्व सैनिक 68

UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2019: आवेदन शुल्‍क

सामान्‍य वर्ग: 160+25 (ऑनलाइन चार्ज) – कुल 185/-
OBC श्रेणी: 160+25 (ऑनलाइन चार्ज) – कुल 185/-
SC श्रेणी: 70+25 (ऑनलाइन चार्ज) – कुल 95/-
ST श्रेणी: 70+25 (ऑनलाइन चार्ज) – कुल 95/-
PH श्रेणी: 0 +25 (ऑनलाइन चार्ज) – कुल 25/-

नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/ एसबीआई ई चालान के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

उम्र सीमा:

न्‍यूनतम– 18 साल
अधिकतम– 40 साल

ऑनलाइन आवेदन-पत्र ऐसे भरें:

1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और रजिस्‍ट्रेशन करें।
2. फोटो और हस्‍ताक्षर अपलोड करें।
3. फॉर्म के शेष विवरण का भरें।
4. फीस का भुगतान और एप्‍लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
5. फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

वेतन: चयनित उम्‍मीदवारों को वेतन के रूप में 21700 रुपये से 69100 रुपये तक मिलेगा। वेतन ग्रेड पे-2000 के अनुसार होगा।

इस डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍लिक कर UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2019 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

इस डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍लिक कर UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2019 का ऑनलाइन फॉर्म भरें।


उप्र बोर्ड परीक्षा : उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च से

UPSC CSE 2019 notification: सिविल सेवा परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)