UP: रेलवे स्टेशन पर फोन छोड़कर गया अमेरिकी यात्री, GRP ने लौटाया तो बोला- थैंक्यू इंडिया

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: रेलवे स्टेशन पर फोन छोड़कर गया अमेरिकी यात्री, GRP ने लौटाया तो बोला- थैंक्यू इंडिया

उत्तर प्रदेश  के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर राजकीय रेल पुलिस (GRP) के एक काम की काफी तारीफ हो रही है। दरअसल सोमवार को एक विदेशी पर्यटक जंक्शन पर अपना मोबाइल छोड़ कर चला गया। जब जीआरपी की नजर उस मोबाइल पर पड़ी तो रेल पुलिस ने यात्री को खोजकर उसे मोबाइल सौंप दिया। जोसेफ मेल्टजर नाम का यह अमेरिकी यात्री दो दिन पहले ही भारत आया था और वाराणसी होते हुए उसे दार्जिलिंग जाने के लिए जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था।

चार्जिंग पॉइंट पर भूल गया था मोबाइल

पुलिस के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर अमेरिकी यात्री प्लेटफॉर्म पर बने चार्जिंग पॉइंट पर अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था। इस बीच वो अपना मोबाइल भूलकर स्टेशन के बाहर चला आया। तभी प्लेटफॉर्म पेर जीआरपी की नजर मोबाइल पर पड़ी। जवानों ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर आपसपास मौजूद यात्रियों से इसके के बारे में पूछा, लेकिन मोबाइल के संबंध में किसी जवानों को कोई जानकारी नहीं मिली।


आधे घंटे की खोज के बाद मिला विदेशी यात्री

जानकारी नहीं मिलने पर जीआरपी के जवान मोबाइल लेकर थाने चले आए। वहां से पता करने पर जानकारी हुई कि ये किसी विदेशी का मोबाइल है। इसके बाद जीआरपी इंस्पेक्टर आरके सिंह के निर्देश पर जीआरपी के आधा दर्जन जवानों ने विदेशी यात्री को ढूंढना शुरू किया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद जीआरपी ने स्टेशन परिसर में विदेशी यात्री को ढूंढ निकाला। जब जीआरपी ने यात्री को मोबाइल दिखाया तो वो हैरान रह गया। उसने बताया कि वह मोबाइल चार्ज में लगाकर भूल गया था। उसकी ट्रेन लेट थी, इसलिए वो स्टेशन के बाहर चला गया था।

Thank you GRP, Thank you India

जीआरपी के जवानों ने जोसेफ का मोबाइल उसे दे दिया। इस पर उसने ‘थैंक्यू जीआरपी, थैंक्यू इंडिया’ कहकर आभार जताया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)