Uttar Pradesh में हिंसक हुए किसान, मुरादाबाद में तोड़े बैरियर, SSP की गाड़ी पर किया हमला

  • Follow Newsd Hindi On  
Kisan Rally: टिकरी सीमा पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प
मुरादाबाद: तीन नए कृषि क़ानूनों के विरोध में पिछले महीने भर से किसान राजधानी दिल्ली (Delhi)  समेत देशभर के कई इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं । इस बीच खबर आ रही है कि किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली आ रहे किसान उत्तर प्रदेश में उग्र हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी की गाड़ी पर हमला किया है।
मीडिया की खबरोंं के अनुसार, किसानों को रोकने के लिये यूपी पुलिस ने जो बैरिकेडिंग की थी, उसे किसानों ने गुस्से में आकर तोड़ दिया । इस दौरान यूपी पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। धीरे-धीरे यह झड़प हिंसक होती गई और किसानों ने मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी पर हमला कर दिया। इस हमले में एसएससी के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि एसएससी प्रभाकर चौधरी के पैर में चोटें आई है। जब किसानों ने उनके ऊपर हमला किया तो उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। एसएससी के अलावा जिले के एसपी शगुन गौतम पर भी गुस्साए किसानों ने हमला बोल दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसपी ने भी भागकर अपनी जान बचाई।
अब तक की खबरों के अनुसार, किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने किसानों को आगे जाने से रोका। तभी किसान भड़क उठे और उग्र किसानों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश से काफी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। पहले से ही हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
दिल्ली  (Delhi)  किसान आंदोलन  (kisan andolan) में शामिल होने के लिये उत्तर प्रदेश के रामपुर से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर रवाना हुए थे। इन किसानों की संख्या 150 से 200 बताई जा रही है। राजधानी दिल्ली में कृषि क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले अधिकतर किसान पंजाब और हरियाणा से हैं। बता दें कि सरकार की किसानों के साथ अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, इस बातचीत का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)