Uttar Pradesh Weather Report Today: पश्चिमी से पूर्वी यूपी तक आज 27 जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल

  • Follow Newsd Hindi On  
Andhra Pradesh: 3 दिनों तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान

Uttar Pradesh Weather Report Today: मौसम विभाग के अनुमान मुताबिक पश्चिमी यूपी (Western UP) से लेकर पूर्वी यूपी (Eastern UP) के कुछ एक जिलों को छोड़कर लगभग आज सभी जगहों पर बारिश का हो सकती है। मौसम विभाग की इस जानकारी में सिर्फ बुंदेलखंड (Bundelkhand) के जिले शामिल नहीं हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर में दोपहर तक आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बदायूं, मैनपुरी, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद में भी आंधी-बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।


पूर्वांचल में आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में शनिवार की दोपहर तक बारिश की संभावना जताई गई है। तराई के जिलों में खासकर सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती में भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा गोंडा, बस्ती और अयोध्या (Ayodhya) में भी मौसम विभाग ने आंधी बारिश की संभावना जताई है।

बुंदेलखंड (Bundelkhand)में अभी भी भयकंर गर्मी का सितम जारी है। शुक्रवार को झांसी में 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक फिलहाल बुंदेलखंड में बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। हालांकि इस बीच कई जगहों पर बेहद हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। लेकिन असल में 23 जून से ही बुंदेलखंड में थोड़ी बारिश (Rain) के आसार बन रहे हैं।

इसलिए बुंदेलखंड वासियों को बारिश के लिए थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 23, 24 और 25 जून को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। वैसे पूर्वांचल के जिलों में बारिश होती रहेगी लेकिन 22 जून से इसके ज्यादा जोर पकड़ने की संभावना है।


जबकि पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड (Bundelkhand) के जिलों को 23 जून तक इंतजार करना होगा। इस दौरान पश्चिमी यूपी (Western UP) में भी कहीं कहीं हल्की (Rain) बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन इसमें रफ्तार 23 जून से ही आने की संभावना जताई गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)