25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का उद्घाटन करेंगे योगी, जानें एक्वा लाइन का रूट व किराया

  • Follow Newsd Hindi On  
Noida-Greater Noida metro Aqua line to be inaugurated on 25 January by Yogi Adityanath Know route fare

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करना आसान हो जाएगा। अब इन शहरों में मेट्रो की एक्‍वा लाइन का संचालन 25 जनवरी से शुरु होने जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो के शुरू होते ही दोनों शहरों के बीच दूरी कम हो जाएगी। इस रूट पर मेट्रो के आने से लोगों को जाम से निजात मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉपरेशन के कार्यकारी निदेशक ने इस बात की पुष्‍टि की है।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

इस मेगा इवेंट के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में 5 कंपनी PAC से लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी आसपास के जनपद के होंगे। मेट्रो के उद्घाटन के अलावा योगी के ग्रेटर नोएडा में कई कार्यक्रम हैं।


Noida-Greater Noida metro Aqua line to be inaugurated on 25 January by Yogi Adityanath Know route fare

हर रविवार को 8 बजे से चलेगी ट्रेन

एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) 26 जनवरी से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। पहले दिन सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी। हर रविवार को मेट्रो के चलने का समय यही रहेगा। बाकी दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक लोगों के लिए मेट्रो (Noida Metro) उपलब्ध रहेगी। आने वाले समय में भीड़ बढ़ने पर इसके समय में बदलाव किया जा सकता है।

जानें कितना होगा किराया

अच्छी बात यह है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (एक्वा लाइन) मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो से कम होगा। इस रूट पर सफर के दौरान किराए के तौर पर कम से कम 9 रुपये कार्ड से और 10 रुपये टोकन से अदा करने होंगे। टोकन से अधिकतम किराया 50 रुपये होगा, जबकि कार्ड से मैक्सिमम फेयर 45 रुपये होगा।


इन इलाके के लोगों को होगा फायदा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट शुरू होने के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा के प्रमुख सेक्टर और क्षेत्र मेट्रो से जुड़ जाएंगे। सेक्टर 34, सेक्टर 50, 51,78, 81, 83, दादरी रोड, 142, 144, 147,153, 149, केपी 1 व 2, परी चौक, अल्फा वन, डेल्टा वन आदि क्षेत्र मेट्रो से सीधे जुड़ेंगे। इससे नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस में ट्रैफिम में कमी आएगी।

पार्किंग में 35 हजार वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था

इस लाइन के 21 में से 16 स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा रहेगी। सभी स्टेशनों पर करीब 35 हजार वाहन खड़े हो सकेंगे। सबसे ज्यादा सेक्टर 76 पर करीब 300 वाहनों की पार्किंग होगी। अभी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पार्किंग सुविधा फरवरी के मध्य तक मिल पाएगी।


ग्रेटर नोएडा के गांव में घुसा तेंदुआ

दिल्ली मेट्रो का लाजपत नगर-मयूर विहार खंड उद्घाटित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)