Uttarakhand Board Exam Revised Scheme 2020: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया बची हुई परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें 10वीं-12वीं की डेटशीट

  • Follow Newsd Hindi On  
National Education Day 2020: जानें क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, क्या है इसका महत्व?

Uttarakhand Board Exam Revised Scheme 2020: उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) ने बची हुई परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी है। नए शेड्यूल के मुताबिक अब 20 से 23 जून के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराएगी जाएगी।

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के बाकी विषयों की परीक्षा कोविड-19 (Covid-19) महामारी को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से स्थगित हो गई थीं।


उत्तराखंड शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि संबंधित परीक्षा केंद्रों के जिला मैजिस्ट्रेट को सूचित किया जाए। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित कराई जाएगी।

21 जून को एफआरआई परिसर में हुए कंटेंमेंट जोन (Containment Zone) की वजह से जो बच्चे परीक्षा देने से रह गए थे वो अब परीक्षा दे पाएंगे। इंटरमीडिएट की मैथ्स और समाजशास्त्र की परीक्षा 21 जून को होगी।

20 जून सुबह 9 बजे से 12 बजे तक 10वीं की मैथ्स की परीक्षा होगी। वहीं 20 जून को ही दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक इंटरमीडिएट की संस्कृत उर्दू और पंजाबी की परीक्षा संपन्न कराई जाएंगी।


22 जून को 9:00 बजे से 12:00 बजे तक दसवीं की उर्दू का पेपर होगा, दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान, कृषि गणित का पेपर होगा। 23 जून को क्लास 10 का पंजाबी, बंगाली और संस्कृत का एग्जाम होगा।

इन नियमों का पालन

ड्यूटी में लगे टीचर्स के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का केंद्र में खासतौर पर ध्यान रखने के लिए कहा है

इसके साथ ही शिक्षा सचिव की तरफ से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्टाफ मेंबर्स ,कोरोना वायरस के मद्देनजर खासतौर पर एहतियात बरतें। हर बच्चे का चेहरा मास्क से कवर हो, इस बात का खास ख्याल रखा जाए। सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूलों में परीक्षाएं कराई जाएंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)