Uttarakhand: पिथौरागढ़ के कई इलाकों में महसूस किये गए भूकंप के तेज झटके

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तराखंड: उत्तराखंड (Uttarakhand)  में पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के कई इलाकों में भूकंप  (Earthquake)के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 4.0 रही। तीव्रता इतनी तेज थी कि डर की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4:38 बजे पिथौरागढ़ के नाचनी, मुनस्यारी, मदकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए। उत्तराखंड में भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा। वहीं, फिलहाल कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके मससूस किए गए थे।


भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील

भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है। चमोली जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। दिसंबर की पहली तारीख को भी सुबह उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)