उत्तर भारत में घने कोहरे से रेल, हवाई सेवाएं बाधित (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| समूचे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 300 हवाई उड़ान प्रभावित हुई है, जबकि सुबह 6 से दिन के 12 बजे तक करीब 260 उड़ानें रद्द हुई हैं। यह जानकारी दिल्ली वेबसाइट ने सोमवार को दी। इनके अलावा अन्य 50 विमान, जो दिन के 12 बजे से शाम 6 बजे तक अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी, वह भी देरी से उड़ान भर रही हैं।

निजी एयरलाइंस जैसे इंडिगो और विस्तारा ने सोमवार को अपने यात्रियों के लिए यात्रा एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी से उड़ान भरने वाली कई विमान खराब मौसम व कम दृश्यता के कारण प्रभावित हुई हैं।


बीते कुछ दिनों से कम दृश्यता और घने कोहरे के कारण पूरे उत्तर भारत के लिए कई विमान देर से उड़ान भर रही हैं।

इंडिगो ने अपने ट्वीट में कहा, “हैशटैग6ईट्रैवलएडवाइजरी : दिल्ली में कम दृश्यता के कारण, हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अपनी उड़ानों के स्टेटस को ट्रैक करते रहें।”

विस्तारा ने भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए और राष्ट्रीय राजधानी से होने वाली उनकी उड़ानें प्रभावित हुई हैं।


विस्तारा ने कहा, “दिल्ली में घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली से अराइवल/डिपार्चर में देरी हो रही है, जिसकी वजह से पूरा नेटवर्क प्रभावित हो रहा है।”

वहीं, सोमवार की सुबह को बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों से कहा था कि दिल्ली के लिए और दिल्ली से अपने उड़ान स्टेटस को ट्रैक करते रहे।

एयरलाइन ने ट्वीट किया, “दिल्ली में खराब मौसम के कारण सभी अराइवल/डिपार्चर और उनके बाद की उड़ाने प्रभावित हुई हैं। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि अपने उड़ान का स्टेटस देखते रहें।”

वहीं घने कोहरे के कारण दिल्ली की ओर आने वाली करीब 30 ट्रेनों में तय समय से एक से सात घंटे की देरी हुई है।

प्रमुख ट्रेनें, जैसे महाबोधि एक्सप्रेस (गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस) अपने तय समय से 10 घंटे की देरी से चल रही है।

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने तय समय से पांच घंटे देर से चल रही है और नंदा देवी एक्सप्रेस भी करीब चार घंटे की देरी से चल रही है।

भागलपुर से आनंद विहार आने वाली ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच घंटे देर से चल रही है।

वहीं सोमवार को दिल्लीवासियों को न्यूनतम तापमान 2.6 होने के कारण भीषण ठंड का अहसास हो रहा है।

वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम 2.5 का स्तर 449 रहा।

एक कैब चालक शंभु महतो ने कहा, “मैंने लंबे समय से ऐसा घना कोहरा नहीं देखा था। घने कोहरे में कुछ दिखाई न देने के चलते वाहन चलाना काफी मुश्किल हो जाता है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)