उत्तर कोरिया में खाने के सामान की कमी : संयुक्त राष्ट्र

  • Follow Newsd Hindi On  

 सियोल, 13 मई (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा है कि उत्तर कोरिया में खाद्य सामग्री की भारी कमी है और देश को तत्काल मानवीय साहयता की आवश्यकता है।

 समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रमुख डेविड बीसले ने समस्या को सुलझाने के लिए दान देने की अपील की है, जिससे वहां जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलना सुनिश्चित हो सके।


उत्तर कोरिया की महत्वपूर्ण खाद्य स्थिति पर बीसले ने सियोल में दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री किम येओन-चुल से संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम और खाद्य व कृषि संगठन की हालिया संयुक्त रिपोर्ट के निष्कर्षो पर चर्चा की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया में 1 करोड़ लोग जो कि पूरी जनसंख्या का 40 प्रतिशत हैं, खाने के सामान की कमी के चलते प्रभावित हुए हैं।

अगली बड़ी फसल से पहले गर्मियों के महीने में एक दशक में सबसे खराब कृषि उपज के कारण आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं।


बीसले ने मीडिया से कहा, “हम वहां के हालात को लेकर काफी चिंतित हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें जल्दी ही इसका समाधान मिल जाए।”

हाल ही में दक्षिण कोरियाई सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह खाद्य सामग्री अपने पड़ोसी देश को मुहैया कराएगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)