उत्तर कोरिया ने 2 अज्ञात प्रक्षेपण किए : रिपोर्ट्स

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयार्क, 25 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तटीय शहर वोनसन के पास से दो अज्ञात प्रक्षेपण किए हैं। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से यह जानकारी दी। सिन्हुआ ने बताया कि जेसीएस के अनुसार, उत्तर कोरिया ने स्थानीय समय अनुसार गुरुवार तड़के 5.34 बजे और उसके बाद 5.57 बजे वोनसन क्षेत्र से दो अज्ञात प्रक्षेपण किए, और वे लगभग 430 किलोमीटर ऊंचाई तक गए।

जेसीएस ने कहा, “और ज्यादा प्रक्षेपण होने की स्थिति में हमारी सेना निगरानी बनाए हुए है और किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।”


जेसीएस ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया विभाग जांच कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने किसका प्रक्षेपण किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)